इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Crime File Indore। गोविंद कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय योगिता जाधव की शिकायत पर बाणगंगा थाना पुलिस ने आरोपित कम्पू परिहार निवासी महाराणा प्रताप नगर और उसके बेटे के खिलाफ मारपीट और सूदखोरी का केस दर्ज किया है। आरोपित सवा 3 लाख के बदले 7 लाख रुपये ले चुके है।
टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक योगिता के ससुर उज्ज्वल जाधव ने वर्ष 2016 में कम्पू परिहार से 5 प्रतिशत की दर से 3 लाख 30 हजार रुपये उधार लिए थे।
योगिता के मुताबिक आरोपित 16500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से करीब 7 लाख रुपये ले चुका है, लेकिन अभी भी वह कर्जा बाकी बता रुपयों की मांग कर रहा था। उज्जवल से कोरे चेक और स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। केस लगाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर उज्जवल ने फोन बंद कर लिया। 1 मार्च को आरोपित कम्पू ने दो लोगों को घर भेजा और योगिता के ब्यूटी पार्लर में पूछताछ की। कुछ देर बाद कम्पू व उसका बेटा आया और योगिता के पति यश के साथ मारपीट कर दी।
महिला से उधार रुपये मांगे नहीं दिए तो घर में घुसकर चाकू मारा
महिला से उधार रुपये मांगने पर उसने नहीं दिए तो तीन आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और फिर घर में घुसकर चाकू से हमला कर भाग गए। बाणगंगा थना पुलिस ने बताया कि बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय दीक्षा पत्नी गोपाल परमार ने बाणगंगा मेन रोड पर रहने वाले गोलू शर्मा, अभिषेक पुत्र अजय शर्मा, और मोनू पुत्र संजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में आरोपितो को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Sameer Deshpande
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #indore news
- #indore news in hindi
- #mp news
- #mp news in hindi
- #crime news indore
- #crime file
- #indore police
- #इंदौर न्यूज
- #मप्र न्यूज
- #क्राइम न्यूज इंदौर
- #क्राइम फाइल
- #इंदौर पुलिस
Show More Tags