Indore News: इंदौर। नेहरू स्टेडियम के गेट के ठीक सामने नगर निगम के खड़े इंजन (रोड रोलर) में अचानक आग लगी। आग लगने के बाद वह चलने लगा कुछ दूरी पर जाकर नेहरू स्टेडियम की बाउंड्री से टकराया और धूं-धूं कर जलने लगी, जिसे फायर ब्रिगेड की दमकल ने मौके पर पहुंचकर बुझाया रोड रोलर।
इंदौर में गणतंत्र दिवस पर खड़े रोलर में अचानक लगी आग, फिर चलने लगा, देखे वीडियोhttps://t.co/g81pVs0pPl#Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradesh #Naidunia pic.twitter.com/p3WU3SbrBD
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 26, 2023
महू में पत्नी को मारने आया था गोली, बाहर नहीं निकली तो हवाई फायर कर भागा
चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता नगर में एक युवक अपनी पत्नी को विवाद के चलते गोली मारने आया था। लेकिन वो बाहर नहीं निकली तो हवाई फायर कर फरार हो गया। थाना प्रभारी अभय नेमा के अनुसार आरोपित आरिफ निवासी आज़ाद नगर ने विवाद के चलते पहले महू में चाचा ससुर के ऊपर फायर किया। जिससे उनके हाथ में गोली लगी। इसके बाद वह गीता नगर में आया, यहा उसकी पत्नी मोसी के यहा रुकी हुई थी।
घर के बाहर खड़े होकर पत्नी को गोली मारने की नीयत से बाहर बुलाने लगा, लेकिन जब वो नहीं आई तो हवाई फायर करने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपित आरिफ की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि आरोपी महू में गोली चलाने के बाद शहर में चंदन नगर तक आ गया। लेकिन पुलिस चैकिंग में उसे कोई भी पकड़ नहीं पाया।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close