Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। घर में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि डोली की जगह उसकी अर्थी उठाना पड़ेगी। आजाद नगर थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को सिटी बस की चपेट में आने से घायल युवती की रविवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
स्वजन के अनुसार, अंजलि पुत्री बलवंतसिंह राजपूत (24) निवासी पवनपुरी कालोनी अपनी सहेली के साथ स्कूटी से मार्केट जा रही थी। इसी दौरान मूसाखेड़ी चौराहे पर दोपहर 3.30 बजे सवारी बैठाने के चक्कर में चालक ने सिटी बस को साइड में दबा दी। इसके कारण युवती उसकी चपेट में आ गई। घटना के बाद सूचना मिलने के बाद स्वजन ने अंजलि को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
शादी के कार्ड भी बंट गए थे
स्वजन ने बताया कि 17 फरवरी को अंजलि की शादी थी। पूरा परिवार उसकी तैयारी में लगा हुआ था। शादी के कार्ड भी रिश्तेदारों में बांट चुके थे, लेकिन अब उसकी डोली की जगह अर्थी उठाकर ले जाना पड़ेगा। अंजलि शेयर मार्केट में नौकरी करती थी। घर पर वह अकेली ही कमाने वाली थी। पिता को भी कैंसर है, जिनका अस्पताल में इलाज करवा रही थी। बस की चपेट में आने से अंजलि के सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी। पुलिस के अनुसार, एमपी 09 पीए 0691 सिटी बस से स्कूटी को टक्कर लगी थी। बस चालक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
यहां लगातार होते हैं सड़क हादसे
स्वजन ने यह भी बताया कि मूसाखेड़ी चौराहे पर बस स्टैंड नहीं है। इसके बावजूद सवारी बैठाने के लिए सिटी बस और वैन चालक कहीं पर भी गाड़ी को रोक देते हैं। वे पीछे से आने वाले वाहन को भी नहीं देखते हैं। इस कारण से यहां लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके हैं।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close