इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर की आबोहवा सुधारने के लिए अब यातायात पुलिस प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर प्रदूषण विभाग का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। नहीं पाए जाने पर चालान कटेगा। यह नियम लोडिंग, कार व अन्य वाहनों से सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा। अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह की जांच हर दिन की जाएगी। इस फोकस के परिणामस्वरुप इन वाहनों को डीजल वाहन से इलेक्ट्रिक वाहन और सीएनजी वाहन के रूप में परिवर्तित करवाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन लोडिंग गाड़ी के रूप में चलाने पर फ्री में चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
तीन दिन पहले सालों के बाद सियागंज में लोडिंग वाहनों से निकलने वाले धुएं की जांच का काम किया गया। इस जांच में 20 वाहनों में से 15 वाहनों में खतरनाक प्रदूषण मिला। अब अन्य क्षेत्रों व चौराहों पर भी इस तरह के वाहनों की जांच का कार्य किया जाएगा। फरवरी 2022 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए अब होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए अब इंदौर की हवा में गुणवत्ता के स्तर में खतरनाक प्रदूषन को सुधारने का काम सबसे ज्यादा फोकस में आ गया है। इस काम को करने के लिए ट्राफिक के अलावा विभिन्न विभागों की टीम के द्वारा मैदान संभालने का काम भी शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत सिटी बस कंपनी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की टीम मिलकर यह काम करेगी। यह टीम अपने साथ प्रदूषण के स्तर की जांच करने वाली मशीनों को साथ मे रखेगी।
Posted By: gajendra.nagar
- Font Size
- Close
- # traffic police indore
- # pollution
- # vehicles
- # action
- # यातायात पुलिस इंदौर
- # प्रदूषण
- # वाहन
- # कार्रवाई
- # Indore News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # इंदौर समाचार
- # हिंदी समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार