Air India City Office: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देश की सबसे पुरानी हवाई यात्रा की कंपनी एयर इंडिया ने इंदौर शहर में अपना आफिस बंद कर दिया है। एयर इंडिया ने 40 सालों तक शहर से अपने आफिस का संचालन किया। एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से इस आफिस को बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने इस संबंध में नोटिस चस्पा किया है। इस नोटिस पर लिखा है कि आफिस को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है। आप इंदौर हवाईअड्डे पर टिकट काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ फोन नंबर दिए हैं, जिससे मदद ली जा सकती है। सबसे नीचे लिखा है कि असुविधा के लिए खेद हैं।
गौरतलब है कि इंदौर से एयर इंडिया की कई घरेलू उड़ाने संचालित होती हैं। इसके अलावा इंदौर से दुबई जाने वाली एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी एयर इंडिया की ही है। हाल ही में एयर इंडिया ने ही शारजाह के लिए एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान की घोषणा की है।
Posted By: Sameer Deshpande
- # Air India City Office Closed
- # Air India
- # Flights From Indore
- # Indore Airport
- # Indore
- # Indore News
- # Indore Latest News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News