Today In Indore इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के कार्यक्रम 25 मई को आयोजित किए जाएंगे। इसमें महेश नवमी के उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 11 दिनी श्रीराम महायज्ञ में सैकड़ों की संख्या में भक्त परिक्रम लगाएंगे। शहर के पूर्वी क्षेत्र में भागवत कथा महोत्सव होगा।
- माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी महोत्सव में स्वास्थ्य और खेल के आयोजन होंगे। महोत्सव के अंतर्गत पांचवें दिन सुबह 7 बजे प्राणायाम, ध्यान - योग एवं नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन माहेश्वरी भवन नवलखा पर होगा। डाक्टर्स सेमिनार में चिकित्सक सेवाएं दोपहर 2.30 बजे मुकुट मांगलिक भवन में होगा। मीडिया समन्वयक रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि 26 मई को संयोगितागंज स्थित माहेश्वरी भवन में सुबह 10 बजे बुजुर्गों की महफिल सजेगी।
-आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा चार दिवसीय उत्कर्ष योगा शिविर एलआइजी स्थित श्रीकृपा सेंटर पर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा। शिविर 8 से 12 और 13 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए होगा। इसमें श्रीश्री रविशंकर द्वारा बताई गई ध्यान और प्रणायाम की विभिन्न विधियां बताई जाएगी। इससे बच्चे शांत, प्रसन्न, बेहतर स्मरण शक्ति, रचनात्मकता, मन की स्पष्टता वृद्धि होती है
- मध्यक्षेत्र शक्ति संगठन द्वारा महोत्सव में दोपहर 12 बजे आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाप महेश नगर में आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय वर्कशाप में 10 से अधिक उम्र के बच्चों के लिए है। आर्टिस्ट श्वेता परवाल इसमें प्रशिक्षण देगी।
- आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के मुखारविंद से सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा मनोरमागंज स्थित गीता भवन के सत्संग सभागृह में होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक होगी।प्रसंग अनुसार उत्सव का आयोजन भी होगा।
- शहर के पूर्वी क्षेत्र के अरण्य धाम संत आश्रम स्कीम नंबर 78 में 11 दिवसीय नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ सुबह 9 से शाम बजे तक होगा। यज्ञ के लिए बनी 1800 वर्गफीट की यज्ञशाला में अनूठा मनोहारी प्रयोग किया गया है। इसमें प्रभु राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के 100 चित्र लगाए गए है। इसके आश्रम परिसर को तोरण बंदनवार से आकर्षक सज्जा की गई है।
Posted By: Sameer Deshpande
- # Today in Indore
- # Todays Event in Indore
- # Today Program List in Indore
- # Indore City Latest News
- # Indore News in Hindi
- # Indore Samachar
- # इंदौर में आज
- # इंदौर में आज के कार्यक्रम
- # इंदौर शहर में आज के कार्यक्रम
- # इंदौर समाचार