UPSC Result 2022 इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। यूपीएससी के तीसरे प्रयास में इंदौर की अनुष्का शर्मा सफल हुई हैं। उनके पिता सुनील शर्मा राष्ट्रीयकृत बैंक में जनरल मैनेजर हैं। माता मोनिका शर्मा गृहिणी हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ। आइएएस, आइपीएस, आइएफएस सहित 1011 पदों पर कुल 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इसमें इंदौर की अनुष्का शर्मा को 20वीं रैंक प्राप्त हुई है। परीक्षार्थियों के अंक करीब 15 दिन बाद जारी होंगे।
अनुष्का बताती हैं कि स्नातक की पढ़ाई उन्होंने न्यूयार्क की सिटी यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र से पूरी की है। कालेज की पढ़ाई होने के बाद मुझे सिविल सर्विसेस में जाने की इच्छा हुई। चचेरी बहन का चयन यूपीएससी-2017 में हुआ था। वे मेरी रोल माडल हैं। अनुष्का का कहना है कि कड़ी मेहनत और अनुशासित शेड्यूल बनाया था। इस दौरान इंटरनेट मीडिया से दूरी बना ली थी। अपने मोबाइल फोन से वाट्सएप को अनइंस्टाल कर दिया था। यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए कोई कोचिंग क्लास नहीं गई।
सेल्फ स्टडी के माध्यम से तैयारी की। सिर्फ माक टेस्ट के लिए दिल्ली की कोचिंग क्लासेस में तीन महीने गई। माक पेपर और माक इंटरव्यू पर ज्यादा फोकस रखा। इसके माध्यम से मुझे अपनी गलती पता लग सकी। उन्हें सुधारने और कमियों को दूर करने में आसानी हुई। वे बताती हैं कि मुंबई से स्कूली शिक्षा पूरी की है। अब यूपीएससी में चयन होने के बाद आइएएस अधिकारी बनना है। मुझे महिला व बाल विकास और चिकित्सा क्षेत्र में काम करने की इच्छा है।
Posted By: Sameer Deshpande
- # UPSC Toppers from MP
- # UPSC Civil Services Result
- # UPSC Result 2022 Declared
- # UPSC exam results
- # UPSC exam
- # Civil Services Exam
- # Anushka Sharma Indore
- # Indore
- # Indore News
- # Indore Latest News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # Success Story