Ranji Trophy SemiFinal 2023: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बंगाल की पहली पारी रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन 438 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 56 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। मेजबान टीम अभी 382 रन पीछे है। स्टम्प्स के समय सारांश जैन (नाबाद 17 रन) के साथ अनुभव अग्रवाल (नाबाद चार रन) क्रीज पर थे।
होलकर स्टेडियम में मप्र ने गुरुवार को पहली पारी में धीमी शुरुआत की और करीब दो रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाए। बंगाल को पहली सफलता तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दिलाई। आकाश दीप की अंदर आती गेंद पर यश दुबे (12 रन) के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने आसान कैच लपका। स्पिनरों के खिलाफ हिमांशु मंत्री असहज लग रहे थे, लेकिन उनका विकेट तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने हासिल किया। पोरेल की गेंद पर हिमांशु मंत्री को शार्ट मिड आन पर अनुस्तूप मजूमदार ने लपका।
इससे पहले बंगाल ने सुबह चार विकेट पर 307 रन से आगे पारी बढ़ाई। लग रहा था बंगाल टीम बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन टीम के शेष छह बल्लेबाज केवल 131 रन जोड़कर पवैलियन लौट गए। सुबह गौरव यादव ने शाहबाज अहमद (14 रन) को हिमांशु मंत्री के हाथों कैच कराते हुए मप्र को सफलता दिलाई। वे अपने कल के स्कोर में मात्र आठ रन का इजाफा कर सके। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (51 रन) गफलत में रनआउट हो गए। सारांश जैन की गेंद पर अभिषेक पोरेल ने शाट खेला। गेंद सारांश के हाथ से टकराते हुए स्टम्प्स पर लगी। मप्र ने रनआउट की अपील की। इस दौरान दोनों बल्लेबाज तालमेल के अभाव में बल्लेबाजी छोर पर खड़े हो गए। प्रदीप्ता प्रमाणिक क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे और अभिषेक को रन आउट होकर लौटना पड़ा। कप्तान मनोज तिवारी ने 42 रनों की पारी खेली।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close