Bhopal Crime News:भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि राजधानी के बागसेवनिया इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती से वैवाहिक वेबसाइट के जरिए दोस्ती कर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने दोस्ती कर धीरे-धीरे उसका भरोसा हासिल कर शादी करने का झांसा दिया और कारोबार शुरू करने के नाम पर 15 लाख रुपये हड़प लिए। युवती ने जब अपने खातों को चेक किया तो वह दंग रह गई। उसने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें आरोपित दीपक विश्वकर्मा निकला। उसके खिलाफ पहले से बागसेवनिया से लेकर झारखंड में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बागसेवनिया थाने के एएसआइ सुधाकर तिवारी ने बताया कि 23 वर्षीय युवती मंडीदीप की एक फैक्टरी में मैनेजर है। उसकी एक वैवाहिक वेबसाइट से आरोपित दीपक विश्वकर्मा से पहचान हुई थी। दोनों ने धीरे-धीरे एक दूसरे से मिलना शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोपित ने युवती को झांसे में लेकर उसे चार्टड अकाउटेंट की तरह फर्म खोलने का झांसा दिया और उसको बातों में फंसाना शुरू कर दिया। उसने एक दिन युवती से उसके पेनकार्ड, आधार कार्ड, पासबुक और चेकबुक हस्ताक्षर कराकर ले लिए। आरोपित दीपक ने युवती के खातों से धीरे-धीरे रुपये निकलाने श्ाुरू कर दिए। इस तरह से उसने मार्च 2022 से मई के बीच 15 लाख रुपये निकाल लिए। युवती ने जब खातों को चेक किया तो रकम गायब थी। जब उसने दीपक से इस बारे में पूछताछ की तो वह गोलमोल जबाव देने लगा। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close