Today In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर में 8 फरवरी को दिनभर विभिन्न संगठनों के कई कार्यक्रम होंगे। शहर में बुधवार को होने वाले आयोजन की सूची में दिन की शुरुआत मंदिर में अराधना व योग से होगी और रात गीतों के नाम होगी। मंदिरों में जारी अनुष्ठान के तहत कई धार्मिक क्रियाएं होंगी। कहीं भागवत कथा होगी तो कहीं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शहर में रक्तदान के प्रति भी शिविर के जरिए जागरूक किया जाएगा तो गायों के लिए अन्नकूट भी होगा। जगजीत सिंह की स्मृति में शहर में गजल और गीतों का कार्यक्रम भी होगा।

- शहर के पूर्वी क्षेत्र स्थित प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में खजराना गणेश का सुबह श्रृंगार और आरती की जाएगी और दिनभर दर्शन का सिलसिला जारी रहेगा।

- बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा एमआर 10 सि्थत दिव्य शक्ति पीठ में चमेलीदेवी योग केंद्र की शुरुआत सुबह होगी। इसमें विशेषज्ञों द्वारा योग का अभ्यास कराया जाएगा।

- छत्रीबाग स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थानम् में नामजप परिक्रमा सुबह होगी। इसमें भक्त भगवान के नाम का जाप करते हुए उनकी परिक्रमा कर सकेंगे।

- विजयलक्ष्मी सारडा की स्मृति में सारडा परिवार द्वारा शहर में 1100 गायों के लिए अन्नकूट आयोजित किया जा रहा है। यह अन्नकूट छत्रीबाग सि्थत श्री लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर की गौशाला में सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा आरटीओ रोड गौशाला, लक्ष्मण दास महाराज आश्रम गौशाला व विद्या धाम में भी होगा।

- गांधी नगर स्थित एलएन सिटी के माता सिद्धेश्वरी धाम में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों का अन्नाधिवास 9 बजे से होगा। इस दौरान यहां नवचंडी यज्ञ भी होगा और दोपहर 2 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन भी होगा।

- वैश्य महासम्मेलन मप्र इकाई द्वारा रक्तदान शिविर रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में सुबह 9.30 बजे से आयोजित होगा। यह आयोजन संस्था के संस्थापक नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

- सुखदेव नगर स्थित सुखदेव वाटिका में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आरंभ होने जा रही है। संगीतमय कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से होगी। कथा का वाचन भागवताचार्य सर्वेश्वरीदेवी के मुखारविंद से होगा।

- सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा हस्तशिल्प व हथकरघा प्रदर्शनी स्कीम नंबर 140 में वैष्णोदेवी मंदिर के सामने दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। यहां देश के विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों की कलाकृतियां देखी जा सकती हैं।

- ख्यात गजल गायक जगजीत सिंह की स्मृति में उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘एक शाम जगजीत के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अभिनव कला समाज और श्रुति संवाद के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसमें गायक संतोष अग्निहोत्री जगजीत सिंह की चुनिंदा गजलें और गीत प्रस्तुत करेंगे।

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close