इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर सीए शाखा और टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ने बजट 2023 पर परिचर्चा आयोजित की। इसमें प्रत्यक्ष कर पर सीए मनीष डफरिया एवं अप्रत्यक्ष करों पर सीए कीर्ति जोशी ने संबोधित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि अमृतकाल का पहला बजट है, जिसमें कैपिटल एक्सपेंडिचर में 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10 लाख करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। बजट की बड़ी बात यह है कि इसमें खर्चों और सब्सिडी की कटौती के साथ राजकोषीय घाटे को 4.5 प्रतिशत रखने का लक्ष्य रखा है। यह स्वागतयोग्य है।
इंदौर सीए शाखा के चेयरमैन सीए आनंद जैन ने कहा कि बजट आने के बाद उसमे कई प्रविधान ऐसे होते हैं, जिनके उचित अमल के लिए, बजट पारित होने के पूर्व परिवर्तन की गुंजाइश रहती है। इंदौर ब्रांच ने एक बजट सुझाव ग्रुप का गठन किया है। इसमें शहर के प्रबुद्ध सीए बजट पर अध्ययन कर एक मीटिंग करेंगे और उनके सुझाव वित्त मंत्रालय को सीए इंस्टीट्यूट द्वारा भेजे जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए टीपीए के मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने कहा कि इतने भारी भरकम कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्रोविजन होने के बावजूद माध्यमवर्गीय करदाताओं को राहत दी गई है। बजट में करीब 125 से ज्यादा संशोधन सिर्फ आयकर प्रविधानों में हुए हैं।
विभाग को करदाता से लेना होगी अनुमति
सीए कीर्ति जोशी ने कहा कि बड़ी कंपनियों को अपनी आय का दो प्रतिशत तक अनिवार्य रूप से सीएसआर में खर्च करना होता है। अब इन खर्चों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पहले जीएसटी में एक करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पर गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रारंभ की जा सकती थी। अब इस सीमा को बढ़ाकर दो करोड़ रुपये कर दिया गया है। अब जीएसटी कानून में धारा 158 A के अंतर्गत यह प्रविधान किए गए हैं कि वे व्यापारी द्वारा रजिस्ट्रेशन लेते समय या उनके द्वारा फाइल किए गए रिटर्न एवं ई-वे बिल आदि की जानकारी कामन पोर्टल पर साझा कर सकेंगे परंतु इसके लिए विभाग को करदाता से अनुमति लेना होगी।
विदेश यात्रा करना होगा महंगा
सीए मनीष डफरिया ने कहा कि ऐसे करदाता जिनके पास धारा 80सी, डी में पर्याप्त निवेश है, हाउसिंग लोन का ब्याज है, ऐसे मध्यमवर्गीय करदाता को पुराने प्रविधान में कम टैक्स लगेगा। फिजिकल गोल्ड को गोल्ड बांड में कन्वर्ट कराना या गोल्ड बांड को फिजिकल गोल्ड में बदलना अब आयकर में ट्रांसफर नहीं कहलाएगा। इस पर कोई कैपिटल गेन नहीं लगेगा। डफरिया ने कहा कि विदेश यात्रा करना अब महंगा होगा, क्योंकि अब टूर आपरेटर पैकेज टूर पर पांच प्रतिशत के स्थान पर 20 प्रतिशत टीसीएस जमा करेगा। इंदौर सीए शाखा के सचिव सीए रजत धानुका ने आभार माना। इस मौके पर सीए मौसम राठी, सीए अमितेश जैन, सीए मनोज पी गुप्ता, सीए अतिशय खासगीवाला, सीए स्वर्णिम गुप्ता, सीए ललित जैन, सीए अभिषेक गांग सहित बड़ी संख्या में सीए एवं कर सलाहकार मौजूद थे।
Posted By: Hemraj Yadav