Chalte Chalte Column Indore: उज्ज्वल शुक्ला, इंदौर (नईदुनिया)। रंगपंचमी पर इंदौर में निकली गेर में राजवाड़ा पर अबकी बार ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि बीते सारे रिकार्ड टूट गए। लोगों में गजब का उत्साह, गजब का आनंद था। गेर के रंगारंग कारवां में जमीन से लेकर आसमान तक रंग ही रंग दिखे। इस बार आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र संगम कार्नर की गेर में सात रंगों से बना इंद्रधनुष रहा। इसका वीडियो और रील खूब शेयर हो रहे हैं। इसे सात समंदर पार विदेश में जा बसे लोग भी अपने मित्रों रिश्तेदारों से देखने के लिए मांग रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा यही है कि इसे बनाया कैसे गया होगा। आमतौर पर गेर में तोप से रंग-गुलाल उड़ाया जाता है, पर सात रंग कैसे उड़े होंगे? गेर आयोजक कमलेश खंडेलवाल बताते हैं, सातों रंग कंप्रेशर की मदद से उड़ाए गए। पूरे गेर मार्ग में सतरंगी रंग दो जगह उड़ाया गया। सबसे ज्यादा चर्चा राजवाड़ा पर बने सतरंगी धनुष की हो रही है।
शब्द-'बाण' से घायल कर रहे दवे
मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डा. विकास दवे इन दिनों काफी सक्रिय हैं। साहित्य जगत के कई कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति देखी जा रही है। सौम्य, सरल स्वभाव और सहज उपलब्धता के चलते उन्हें हर कोई अपने आयोजनों में बुलाना भी चाहता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। वे कई कार्यक्रमों में अपने शब्द-बाणों से राष्ट्रवाद विरोधी, वामपंथी और जनविरोधी तत्वों की खूब खैर-खबर ले रहे हैं। पिछले दिनों लेखिका संघ के आयोजन में भी वे खरी-खरी सुना गए। लेखिकाओं के बहाने वे उन लोगों पर शब्दबाण चला गए, जो अपनी कलम से बहकी-बहकी बातें लिखते हैं। दवे के इन तेवरों की साहित्य जगत में खासी चर्चा है।
मामाजी, लाड़ला भेरू योजना भी लाओ...
प्रदेश की शिवराज सरकार कई जनहितैषी योजनाएं चला रही है। इनमें कन्याओं, किशोरियों, महिलाओं का खूब ध्यान रखा जा रहा है। इसके बहाने राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को साधा जा रहा है। इन योजनाओं को लेकर इंटरनेट मीडिया पर सरकार का खूब उपहास उड़ाया जा रहा है। इनसे जुड़े कई मैसेज वायरल हो रहे हैं। पीड़ित भांजों के नाम से चल रहे एक मैसेज में कहा जा रहा है कि कब तक पापा की परियों का ध्यान रखोगे मामाजी, थोड़ी बहुत सुध हम भेरूओं की भी ले लो। किसानों की परेशानी को बताने वाला एक मैसेज भी इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। इसमें कहा गया है कि मामा शिवराज जी, लाड़ली बहना योजना से फ्री हो गए हो तो जीजाजी के खेत की तरफ भी थोड़ा देख लेना। ये मैसेज बन कहां से रहे हैं, सरकार इनका पता लगाने में लगी हुई है।
क्या एक ट्वीट ने कर दी 2024 की राह आसान!
सबसे सक्रिय सांसद का खिताब पा चुके इंदौर के सांसद शंकर लालवानी अपने कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। लालवानी की विशेषता है कि वे अपने छोटे से छोटे काम को भी लोगों के सामने पेश करने से चूकते नहीं हैं। उनके कामों से अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रभावित होने लगे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर किए गए लालवानी के एक ट्वीट को रिट्वीट कर उनका मान और इंदौर का सम्मान बढ़ाया है। सांसद और प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं भी तरह-तरह की आ रही हैं। कोई कह रहा है कि इससे इंदौर के ताज में एक और नगीना जुड़ गया है, तो कोई कह रहा है कि लालवानी हर बार की तरह अपनी इस उपलब्धि को भी खूब बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं। कई लोग इस ट्वीट को 2024 के चुनाव का टिकट भी बताने लग गए हैं।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close