Indore Crime News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लिवइन रिलेशन में रह रही युवती की आत्महत्या में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप है। युवती ने एसिड पीकर आत्महत्या की थी। उसको आरोपित निलांजन पटेल ने पेट्रोल पंप पर नौकरी पर लगवा दिया था। वह शादी से मना करने लगा था।
एसीपी एसकेएस तोमर के मुताबिक कंडिलपुरा निवासी 30 वर्षीय रिया पुत्री लक्की नगेले का बाल्दा कालोनी में रहने वाले निलांजन पटेल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब चार साल से दोनों लिवइन रिलेशन में रहते थे। निलांजन ने कहा था कि वह उससे शादी करेगा। अंतत: शादी न करने पर रिया ने 24 मई को एसिड पीकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने रिया के स्वजन के कथन लेकर गुरुवार रात आरोपित निलांजन सहित विधान पटेल, लक्ष्मी पटेल, राजू पटेल, दर्शन पटेल, विधिका पटेल और भावना पटेल के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
एसीपी के मुताबिक रिया के स्वजन ने पुलिस को बताया कि आरोपित शादी के लिए बहाना बनाता था। रिया को महू नाका स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी पर लगवा दिया। शादी से मना कर दिया था। वह निलांजन के घर गई तो स्वजन ने भी उसका तिरस्कार कर भगा दिया। दुखी होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
सहेली घर आई तो पति ने कर दी मारपीट
राऊ पुलिस ने अनिता पंवार की शिकायत पर उसके पति चंदू पंवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनिता ने पुलिस को बताया कि उसके घर के पास शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी में शामिल होने आई दो-तीन लड़कियां उसके घर में वस्त्र बदलने आई थी। पति चंदू ने इस बात पर विवाद किया और उस पर आरोप लगाए। आरोपित चंदू ने अनिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। पुलिस ने रात में ही उसका मेडिकल करवाया और केस दर्ज कर लिया।
Posted By: Sameer Deshpande
- # Indore Crime News
- # Indore police
- # livin relationship
- # suicide in indore
- # love relationship
- # indore
- # indore news
- # indore latest news
- # mp news
- # madhya pradesh news