Chhath Puja 2020 in MP Images: मध्य प्रदेश में शनिवार सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन हुआ। इसके पहले शुक्रवार को निर्जरा व्रत रखकर अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर जीवन में संपन्नता की प्रार्थना की थी। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते अधिकतर लोगों ने घर में ही छठ महापर्व मनाया। घाटों और तालाबों में शारिरीक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। छठी मैया का जयकारा लगाते हुए पूजन के बाद लोग घरों की ओर रवाना हुए, इस दौरान कई जगह लोगों ने उत्साह में पटाखे भी फोड़े।
इंदौर शहर के सुंदर नगर, बाणगंगा, निपानिया, स्कीन नंबर 78 और विजय नगर में व्रतधारियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आशीर्वाद मांगा। शहर में इस बार सूर्य को अर्घ्य देने के लिए एरोड्रम रोड, पिपलियाहाना, तुलसी नगर, सिलिकॉन सिटी में भी जलकुंड बनाए गए। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित विभिन्न शहरों में भी छठ महापर्व पर सूर्य को अर्घ्य दिया गया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार महापर्व पर लोगों ने सावधानी बरती और शारीरिक दूरी का ध्यान रखा।
मध्य प्रदेश में उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ महापर्व का समापन#ChhathPuja #MadhyaPradesh pic.twitter.com/TzGfotghGj
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 21, 2020
जबलपुर में नर्मदा तटों सहित तालाबों में खड़े होकर व्रतधारियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। जबलपुर शहर के ग्वारीघाट पर इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। व्रतधारी परिवार के साथ रातभर यही रहे और छठी मैया के भजन गीत गाए।
मध्य प्रदेश में उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ महापर्व का समापन#ChhathPuja #MadhyaPradesh pic.twitter.com/v2leG5UxiS
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 21, 2020
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Chhath Puja 2020
- #Chhath Puja
- #Chhath Puja pictures
- #छठ पर्व
- #छठ पूजा
- #छठ पूजा 2020
- #छठ पूजा का समय
- #छठ मैया
- #Chhath Puja Kharna Sunset Time
- #Chhath Puja Kharna Vidhi 2020
- #Kharna Vidhi
- #Kharna Puja Vidhi
- #Kharna Puja Timing
- #Kharna Shubh Muhurat
- #Kharna Images
- #Kharna wishes
- #Kharna Kab hai
- #खरना
- #खरना पूजा विधि
- #Chhath Puja 2020
- #Chhat Puja 2020
- #Chhath
- #Chhath Pooja
- #Chhath Pooja Special
- #Chhath Pooja 2020