CLAT: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देशभर के 23 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) में प्रवेश के लिए संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) 18 दिसंबर को होने जा रही है। इसमें देशभर से 65 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इंदौर के दो परीक्षा केंद्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर और राऊ स्थित एक प्राइवेट संस्थान में करीब 1300 विद्यार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है। परीक्षा के विशेषज्ञ आशीष नायक का कहना है कि अब परीक्षा में समय कम बचा है। ऐसे में बचे हुए समय में करंट अफेयर्स और लीग करंट अफेयर्स पर ध्यान केंद्रित करना फायदेमंद होगा।
हर वर्ष बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या - देशभर के एनएलयू में करीब 1800 सीटें हैं। इसके अलावा भी कई विधि कालेज क्लैट के आधार पर प्रवेश देते हैं। परीक्षा के विशेषज्ञ का कहना है कि विधि परीक्षा में हर वर्ष 10 से 12 प्रतिशत विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। 18 दिसंबर को ही प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी हो जाएगी। इस पर 19 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इन बातों पर दें ध्यान -
- परीक्षा से पहले तनाव होना बहुत आम बात है, लेकिन कोशिश करें कि आप सिर्फ अपनी तैयारी पर ध्यान दें।
- खुद को शांत रखें, तनाव के कारण अपनी पूरी मेहनत को खराब न करें। खुद पर भरोसा रखें और केवल परीक्षा पर फोकस करें।
- अंतिम समय में नए विषयों को चुनने की गलती कभी न करें। अभी तक जो पढ़ा है, सिर्फ उसी पर ध्यान दें।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close