Cooking Oil: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यूएसडीए रिपोर्ट में सोयाबीन की सप्लाई अभी भी टाइट रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। कच्चे तेल और चीन के बाजार में मजबूती से केएलसी सुधार रहा। इंडोनेशिया एक्सपोर्ट पालिसी पर अनिश्चितता का माहौल बना होने से खाद्य तेलों के घटते दामों में रुकावट आई है। इंदौर में पिछले दो दिनों से सोया तेल की डिमांड अच्छी रहने से कीमतें धीरे-धीरे सुधर रही है। शुक्रवार को इंदौर में सोयाबीन तेल बढ़कर 1580-1585 रुपये प्रति दस किलो रह गया।
दरअसल, यूएसडीए रिपोर्ट पाजिटिव आई है और अमेरिकी सोयाबीन का स्टाक गिरकर 84.4 लाख रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इंदौर में कपास्या खली- (60 किलो भरती) : इंदौर बिना टैक्स भाव इंदौर 2150 देवास 2150, उज्जैन 2150, खंडवा 2125, बुरहानपुर 2125, अकोला 3250 रुपये।
सोयाबीन प्लांट भाव : सोनिक 7150, प्रेस्टिज 7100, सांवरिया 7150, धानुका 7175, अमरीत 7165, सूर्या 7175, अंबिका 7150 व शांति 7150 रुपये।
सोयाबीन डीओसी : 51000 से 52500 रुपये।
लूज तेल -(प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल 1610-1630, मुंबई मूंगफली तेल 1615, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1580-1585, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1560, इंदौर पाम 1660-1670, मुंबई सोया रिफाइंड 1575, मुंबई पाम तेल 1565, राजकोट तेलिया 2500, गुजरात लूज 1575, कपास्या तेल इंदौर 1560 रुपये।
खोपरा बूरा में भरावा अधिक, दो दिन में 200 रुपये टूटा
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तेज गर्मी के कारण बाजार में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है। शादियों का सीजन होने के बावजूद लोकल के साथ ही बाहर के व्यापारियों की संख्या किराना बाजार में बेहद कम देखने को मिल रही है। खोपरा बूरे की लगातार आवक के चलते बाजार में अच्छा खासा स्टाक हो गया है। दो दिन में खोपरा बूरा का दाम करीब 200 रुपये प्रति 15 किलो पर टूट गया है। शुक्रवार को इंदौर में खोपरा बूरा घटकर नीचे में 2150 ऊपर में 3800 रुपये प्रति 15 किलो रह गया। खोपरा गोले में भी उठाव बेहद कमजोर होने से भाव में तेजी की स्थिति नजर नहीं आ रही है।
खोपरा गोला नीचे में 190 ऊपर में 210 रुपये प्रति किलो बोला गया। साबूदाने में छुटपुट लेवाली निकलने से भाव में सुधार रहा। दरअसल, उत्पादक केंद्रों पर साबूदाने का उत्पादन बेहद कमजोर है क्योंकि स्टार्च की डिमांड ज्यादा होने से कंपनियां साबूदाने की अपेक्षा स्टार्च का उत्पादन ज्यादा कर रही है। सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 6150, सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 6220, सच्चामोती (लूज) 5670 रुपये। सच्चासाबू एगमार्क (1 किलो) 6150, सच्चासाबू (500 ग्राम) 6220 रुपये क्विंटल के भाव रहे। शकर और नारियल में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा।
शकर की आवक पांच गाड़ी और नारियल की तीन गाड़ी की रही। शकर नीचे में 3590 ऊपर में 3630 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। नारियल 120 भरती 1650-1700, 160 भरती 1850-1900 200 भरती 2000-2050, 250 भरती 2100- 2150 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 190-210 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2150-3800 रुपये प्रति (15 किलो)
सूखे मेवे
काजू डब्ल्यू 240 नंबर 790 से 835, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 675 से 690, बादाम 600 से 620 बेस्ट 630 से 650 चौड़ी बादाम 750-800 टंच 525-550, खसखस चालू 750-825, बेस्ट 1550-1750, एक्स्ट्रा बोल्ड 1811 तरबूज मगज 350 से 355, बेस्ट 360-363 खारक 111 से 120, मीडियम 125 से 132, अखरोट 385 से 425, बेस्ट 550 से 600 रुपये।
मसाले
हल्दी निजामाबाद 115 से 135, हल्दी लालगाय 175, कालीमिर्च गारबल 545 से 550 एटम 575 से 590, मटरदाना 575 से 610, जीरा राजस्थान 238 से 245, ऊंझा 248 से 255, बेस्ट 258 से 267 ए. बेस्ट 280 से 292, सौंफ मोटी 121 से 135, लौंग चालू 675 से 710, बेस्ट 720 से 740, दालचीनी 285 से 295, शाहजीरा खर 310 से 320, ग्रीन 440 से 455, सौंठ 165 से 215 बेस्ट 280 रुपये।
शकर-गुड़
शकर 3590-3640 गुड़ भेली 3000, कटोरा 3400-3500, लड्डु 3700 और ग्लास 4200-4500 रुपये।
Posted By: Prashant Pandey
- #Cooking Oil
- #Soymeal import News
- #Cooking Oil Rate Indore
- #Edible Oil Price in Indore
- #Refined Oil In Indore
- #Oil rate Today Indore
- #Soybean Oil rate today Indore
- #Soyabean Refined Oil In Indore
- #Mungfali oil price in Indore
- #Indore Market Oil Price
- #Indore News
- #इंदौर में तेज की कीमत
- #इंदौर में खाने के तेल की कीमत
- #इंदौर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार