इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Corona Bulletin Indore। इंदौर में पिछले तीन दिन से लगातार विजय नगर क्षेत्र में सर्वाधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। पहले से संक्रमित इलाकों में शामिल विजय नगर में 28 नए संक्रमित मिले। बस करना है इसके पहले विजय नगर में एक दिन में 26 और 30 संक्रमित मिल चुके हैं। इस तरह विजय नगर में पिछले तीन दिन में 84 संक्रमित मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि इंदौर में गुरुवार को सर्वाधिक संक्रमितों का आंकड़ा 898 तक पहुंच चुका है। पहले से संक्रमित इलाकों में मूसाखेड़ी में 16, सुदामा नगर, स्कीम नंबर-71 ,महालक्ष्मी नगर में 15 -15 नए संक्रमित मिले हैं। गुमाश्ता नगर ,सिलिकान सिटी में 12-12 नए संक्रमित मिले। सुखलिया में 11, नंदा नगर, शुभ सिटी में 10- 10 नए संक्रमित मिले। इंडेक्स मेडिकल कालेज, बिचौली मर्दाना, तिलक नगर, द्वारकापुरी, अपोलो डीबी सिटी, सूर्यदेव नगर, चंद्रलोक कालोनी में आठ-आठ नए संक्रमित मिले। इसके अलावा आजाद नगर, अंबिकापुरी, सिल्वर ओक कालोनी, रेडियो कालोनी, स्कीम नंबर-54, विद्यानगर ,पीथमपुर, राजेंद्र नगर में सात-सात नए संक्रमित मिले। पलसीकर कालोनी, खातीवाला टैंक, कैंट एरिया महू, सिध्दार्थ नगर, वर्धमान नगर ,आलोक नगर, लसूडिया, महू, बसंत पुरी कालोनी, निपानिया में छह-छह नए संक्रमित मिले।
खजराना, नौलखा, भागीरथपुरा, एलआइजी कालोनी, उषा नगर एक्सटेंशन, बजरंग नगर, ब्रजविहार कालोनी, स्कीम नंबर-78 ,अग्रवाल नगर, ग्रैंड एग्जाटिका टाउनशिप में पांच-पांच नए संक्रमित मिले। सूचना के मुताबिक इंदौर में गुरुवार को 5603 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 898 नए मरीज मिले तो चार की मौत हुई। शहर के अस्पतालों में वर्तमान में 6563 मरीजों का उपचार किया जा रहा है । इंदौर में अब तक कोई संक्रमण से मरने वालों की संख्या 985 हो चुकी है।
Posted By: gajendra.nagar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Corona Bulletin Indore: Vijay Nagar
- #most infected
- #विजय नगर
- #सबसे संक्रमित
- #Indore News
- #इंदौर न्यूज
- #Hindi News
- #हिंदी न्यूज
- #Madhya Pradesh News
- #मध्यप्रदेश न्यूज