Corona Virus in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में शनिवार को कोरोना संदिग्धों के 100 सैंपल जांचे गए। इनमें से तीन में कोरोना की पुष्टि हुई। यानी संक्रमण दर तीन प्रतिशत रही। शनिवार को कोरोना का कोई मरीज कोरोना मुक्त नहीं हुआ। वर्तमान में इंदौर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या 20 है। डाक्टरों का कहना है कि इनमें से इक्का-दुक्का को छोड़कर शेष की स्थिति नियंत्रित है। किसी में भी कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं। जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है उनमें से ज्यादातर को सर्दी-जुकाम और खांसी है। जांच में पता चला कि वे कोरोना संक्रमित भी हैं।

इंदौर में अब तक 38,78,927 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 2,12,578 सैंपलों में कोरोना की पुष्टि हुई। इन संक्रमितों में से 2,11,088 पूरी तरह से कोरोना को हरा चुके हैं। इंदौर में कोरोना का पहला मरीज 24 मार्च 2020 को सामने आया था। इसके बाद से अब तक शहर में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1470 पर पहुंच गया है। हालांकि, लोगों का दावा है कि इससे कहीं ज्यादा संख्या में लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

नहीं बरत रहे सावधानी

डाक्टरों का कहना है कि इस वक्त हमें लापरवाही की नहीं बल्कि अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। देखने में आ रहा है कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद लोगों ने मास्क लगाना ही बंद कर दिया है। इसी तरह पहले की तरह अब बार-बार हाथ धोने के नियम का पालन भी नहीं हो रहा है। डाक्टर कहते हैं कि इस वक्त बरती गई सावधानी हमें बड़े संकट से बचा सकती है। इसके पहले भी ऐसा हुआ है कि कोरोना संक्रमण कम होते-होते अचानक से बढ़ गया। इस बार ऐसा न हो इसके लिए हमें सावधान रहना होगा। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही सार्वजनिक स्थानों पर जाएं। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अनिवार्य रूप से पहन लें।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close