CUET Exam 2023 इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के टीचिंग विभागों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली सीयूईटी के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। इसके लिए अब 30 मार्च तक आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यह तारीख यूजीसी के निर्देश पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन की समयसीमा को बढ़ाया है। इसमें इंदौर के डीएवीवी सहित देशभर से 168 विश्वविद्यालय में इसके लिए एडमिशन होंगे। वहीं सीयूईटी पीजी के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख के लिए अभी भी इंतजार जारी है।

हालांकि सीयूईटी के लिए अभी तक ज्यादा रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस बार कुल 22 स्नातक पाठ्यक्रम चल रहे हैं। इसमें 13 इंटीग्रेटेड हैं, जोकि सारे कोर्स पांच वर्ष के हैं। वहीं इनमें पांच इंटीग्रेटेड प्रोग्राम जो हैं वो एमटेक के स्पेशलाइजेशन हैं। इसके अलावा ला का एक कोर्स बीए एलएलबी है। साथ ही नौ कोर्स जो हैं वो तीन व चार वर्षीय हैं। इनमें बीकाम के दो और बीए के चार पाठ्यक्रम शामिल हैं।

बोर्ड परीक्षा के कारण कम हुए रजिस्ट्रेशन

दरअसल 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई है। इसी बीच एनटीए नें स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। यहीं नहीं प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तारीख 12 मार्च की रात नौ बजे तक रखी गई थी। इस कारण अधिकतर छात्र आवेदन नहीं कर पाएं। साथ ही छात्रों ने तारीख को बढ़ाने की डिमांड करने लगे। इसके चलते आवेदन करने की तारीख को बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया है।

डिप्लोमा इन योगा के लिए 20 मार्च तक विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने `डिप्लोमा इन योगा` की परीक्षा के आवेदन मंगवाए हैं। इसके लिए विद्यार्थी सामान्य शुल्क के साथ 20 मार्च तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ विशेष अनुमति लेकर 27 मार्च तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को सामान्य शुल्क के साथ 20 मार्च तक आवेदन करने को कहा है। इसके बाद छात्रों को सौ रुपये का विलंब शुल्क व विशेष अनुमति भी लेनी होगी। इस परीक्षा में सभी नियमित तथा पूर्व परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close