Dal Market in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तुवर दाल में उपभोक्ता मांग का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसके चलते तुवर में मिलों के साथ ही स्टाकिस्टों की अच्छी लेवाली बनी हुई है जबकि मंडी में आवक बेहद कमजोर है जिससे कीमतों में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को तुवर 200 और तुवर दाल में 200 रुपये की नई तेजी देखने को मिली है। दो दिन में दोनों के दाम करीब 400- 400 रुपये बढ़ गए हैं। आगे भी बाजार में मंदी की उम्मीद कम नजर आ रही है। दरअसल, तुवर की बोवनी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्पादक क्षेत्रों में हो चुकी है। इसकी फसल खरीफ एव रबी सीजन में प्रांतवार देश के अलग-अलग राज्यों में होती है।

रबी सीजन की तुवर नीमच, मंदसौर, कटनी, शिवपुरी के अलावा सुल्तानपुर, जौनपुर लाइन में समाप्त हो चुकी है। दूसरी और बिहार-झारखंड लाइन में उत्पादन 39 प्रतिशत कम होने की खबर है। सिंचाई के साधन कम होने से लगातार तुवर की खेती घटती जा रही है। दूसरी ओर आयातित तुवर के दाम भी ऊंचे बोले जा रहे हैं जिससे तुवर में स्टाकिस्ट सक्रिय हो गए हैं। मसूर में लेवाली बेहद कमजोर रहने से भाव में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मसूर 50 रुपये टूटकर नीचे में 6650 ऊपर में 6700 रुपये तक बोली गई लेकिन इन दामों पर ग्राहकी बेहद कमजोर है। चना, मूंग और उड़द में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।

दलहन के दाम

चना कांटा 5000 विशाल 4700-4900 डंकी 4400- 4550 मसूर 6650-6700 तुवर महाराष्ट्र सफेद 8000-8200 कर्नाटक 8100-8300 निमाड़ी 7000- 7800 मूंग 6500-6600 एवरेज 5500-6000 उड़द बोल्ड 7600- 8000 मीडियम 6300-6800 नया उड़द (गर्मी) 7000-7600 हलका 2500-4500 सरसों निमाड़ी 5800-6000 राइड़ा 5700-5900 टोली 4100-4150 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

दालों के दाम

चना दाल 6200-6300 मीडियम 6400-6500 बेस्ट 6600- 6700 मसूर दाल 7800-7950 बेस्ट 8050-8150 मूंग दाल 8750-8850 बेस्ट 8950- 9050 मूंग मोगर 9050-9150 बेस्ट 9250-9350 तुवर दाल 9800-9900 मीडियम 10000- 10100 बेस्ट 10200-10400 नई दाल 10700-11400 उड़द दाल 9200-9300 बेस्ट 9400- 9500 उड़द मोगर 10000- 10100 बेस्ट 10200-10300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp