Dal Rates in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पिछले दिनों मौसम खराब होने के बाद हुई वर्षा से काबुली चने की अच्छी आवक में कुछ देरी होने के कारण स्टाकिस्टों की पुन: लेवाली जोर पकड़ने लगी है। इसके अलावा निर्यातकों के साथ ही लोकल डिमांड भी जोरदार है, जबकि मंडियों में आवक बेहद कमजोर होने से भाव में तेजी का वातावरण देखा गया। शनिवार को कंटेनर में काबुली चना 600 रुपये प्रति क्विंटल तक उछल गया।

कंटेनर में डालर चना 40/42 13200, 42/44 1300, 44/46 12800, 58/60 10800, 60/62 10700, 62/64 10600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए। इस साल काबुली चने का उत्पादन जोरदार हुआ है, जिसके चलते मौसम खुलने और कड़ी धूप निकलने पर काबुली चने की आवक बढ़ने पर तेजी थम सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस साल काबुली चने का उत्पादन पिछले साल के 14 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 20 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। चना कांटे में लोकल मांग छुटपुट रहने से भाव में स्थिरता रही। चना कांटा 4900-4925 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। मसूर, तुवर, मूंग और उड़द में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। दालों में भी जैसी ग्राहकी होनी चाहिए वैसी नहीं है जिससे मिलों की दलहन खरीदी आवश्यकता पूर्ति हेतु देखी जा रही है। यही वजह है कि इस सप्ताह ज्यादातर दलहन के दामों में स्थिरता देखने को मिली है।

दलहन-दाल के दाम - चना कांटा 4900-4925, विशाल 4700-4800, डंकी चना 4300-4500, मसूर 5700-5750, तुवर महाराष्ट्र सफेद 7150-7300, कर्नाटक तुवर 7400-7600, निमाड़ी तुवर 6200-7100, मूंग 7600-8000, एवरेज 6700-7300, बारिश की मूंग 7000-8100, उड़द बेस्ट 6800-7300, मीडियम 5500-6600, हलकी 3000-4000, सरसों 5400-5500, राइडा 5300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

दालों के दाम - चना दाल 6100-6200, मीडियम 6300-6400, बेस्ट 6500-6600, मसूर दाल 7400-7500, बेस्ट 7600-7700, मूंग दाल 9600-9700, बेस्ट 9800-9900, मूंग मोगर 10000-10100, बेस्ट 10200-10300, तुवर दाल 8100-8200, मीडियम 8900-9000, बेस्ट 9400-9600, नई दाल 9900-10700, व्हाइटरोज तुवर दाल 11200, उड़द दाल 8500-8600, बेस्ट 8700-8800, उड़द मोगर 9200-9300, बेस्ट 9400-9500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

चावल के भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार, बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2500-2700, हंसा सेला 2600-2800, हंसा सफेद 2400-2500, पोहा 3800-4200 रुपये क्विंटल के भाव बताए गए।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News