Dal Rates in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मसूर और मसूर दाल में इन दिनों मांग बेहद कमजोर बनी हुई है। देश में इस सीजन मसूर की बेहतर बोवनी के कारण उत्पादन बढ़ने की संभावना है। इस बीच विदेशों से भी लगातार मसूर आयात होने से मसूर में तेजी की स्थिति नहीं बन पा रही है। सूत्रों के अनुसार, चार जहाजों में लगभग 1.5-2 लाख टन मसूर आने की उम्मीद है। आस्ट्रेलियन मसूर फिलहाल काफी सस्ते में मिल रही है।

कारोबारियों के अनुसार, आस्ट्रेलिया मसूर 670-675 डालर प्रति टन के बीच चल रही है, जबकि कनाडा का भाव ऊंचा है तो उसके माल के लेवाल कमजोर है। आस्ट्रेलिया-कनाडा में भी बेहतरीन फसल है। लगातार आयात और घरेलू उत्पादन बढ़ने की संभावना से मसूर में मंदी की उम्मीद नजर आ रही है। इन दिनों इंदौर में मसूर 5850 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रह गई है। दूसरी ओर नए चने की दस्तक के साथ मांग धीरे-धीरे कमजोर बनी हुई है, जबकि नए चने की अच्छी क्वालिटी की आवक में अभी भी 10-15 दिनों की देरी बताई जा रही है। इसके बावजूद लेवाल कमजोर रहने से भाव में मंदी रही। चना कांटा घटकर 5900 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।

आगर-मालवा मंडी में नए विशाल चने की आवक शुरू हो गई, जिसका भाव 4781 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। डालर चना में ऊंचे दामों पर ग्राहकी अब अटकने लगी है। इससे कुछ व्यापारी भावों में कटौती कर माल बेच रहे हैं। कंटेनर में डालर चना 42/44 14000, 44/46 13700-13800, 58/60 12000, 60/62 11900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए। महाराष्ट्र में तुवर के दाम मप्र के मुकाबले कमजोर हैं। इंदौर में तुवर में मांग कम होने से भाव में आंशिक नरमी रही। वहीं, मूंग के दाम मजबूत बोले गए। गेहूं में अब तेजी थम गई है। सरकारी बिक्री के टेंडर का निर्णय कल होगा। इसके बाद बाजार की स्थिति तय होगी। एक गाड़ी नया गेहूं इंदौर मंडी मेें पहुंचा। लोकवन क्वालिटी नया गेहूं 3100 बिक गया।

दलहन के दाम - चना कांटा 4900, विशाल 4650-4700, डंकी चना 4300-4500, मसूर 5850, तुवर महाराष्ट्र सफेद 7050-7250, कर्नाटक तुवर 7350-7550, निमाड़ी तुवर 6000-7000, मूंग 6800-8000, एवरेज 6700-7300, बारिश की मूंग 7000-8100, उड़द बेस्ट 6800-7200, मीडियम 5500-6500, हलकी 3000-4000 रुपये प्रति क्विंटल।

दालों के दाम - चना दाल 6200-6300, मीडियम 6400-6500, बेस्ट 6600-6700, मसूर दाल 7400-7500, बेस्ट 7600-7700, मूंग दाल 9600-9700, बेस्ट 9800-9900, मूंग मोगर 10000-10100, बेस्ट 10200-10300, तुवर दाल 8100-8200, मीडियम 8900-9000, बेस्ट 9400-9600, नई दाल 9900-10700, उड़द दाल 8400-8500, बेस्ट 8600-8700, उड़द मोगर 9000-9100, बेस्ट 9200-9300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

गेहूं मंडी - मिल क्वालिटी 2550-2600, लोकवन 2850-2900, पूर्णा 2650-2700, मालवराज 2550-2600 व मक्का 2150-2175 रुपये। आटा-मैदा : आटा 1650 से 1680, मैदा 1700 से 1720, रवा 1720 से 1750 और चना बेसन 3100-3150 रुपये प्रति कट्टा।

चावल के भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार, बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4500-6500, बासमती सेला 8000-10000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2600-2800, हंसा सेला 2650-2800, हंसा सफेद 2450-2550, पोहा 4100-4400 सच्चामोती पोहा एक किलो 4750 व 35 किलो पैकिंग में 4100,सच्चामोती इंदौर वैरायटी 1 किलो 4890 रुपये क्विंटल।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close