Dal Rates in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सरकार ने दालों की बढ़ती महंगाई के बाद स्टाक पर लगाम लगाने की शुरुआत कर दी है। ऐसे में अब तुवर में बड़े आयातकों की घबराहटपूर्ण बिकवाली बढ़ने के साथ ही लेवाली बेहद कमजोर रहने से कीमतों में गिरावट रही। शनिवार को इंदौर में जहां तुवर 200 रुपये टूट गई, वहीं मिलों द्वारा तुवर दाल के दामों में करीब 300 रुपये की कटौती की है।
दरअसल, सरकार की सख्ती को देख आयातकों ने तुवर की बिकवाली बढ़ा दी है। इधर, सरकारी सख्ती की वजह से स्टाकिस्ट और दाल मिलर्स की खरीदारी बेहद कमजोर पड़ने से तुवर की मंदी को सपोर्ट मिला है। सरकार दालों की बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में रखना चाहतीं है जिसके चलते लगातार हर संभव प्रायशो में लगी हुई है। आयातकों और स्टाकिस्टों की बिकवाली का दबाव बढ़ने व मांग सुस्त पड़ने से तुवर चेन्नई, मुंबई, अफ्रीकन, मोज़ाम्बिक, मटवारा, मलावी, गजरी में आयातित तुवर सस्ती होने के कारण देसी तुवर में लेवाली बेहद कमजोर देखने को मिली है।
जितेंद्र दाल मिल के जयश जैन का कहना है कि देश में तुवर का उत्पादन 55 से 60 प्रतिशत हुआ है। बर्मा से 3.5 से 4 लाख टन और अफ्रीकन देशों से 2 लाख टन का आयात हो सकता है। फिलहाल तुवर तो सरकारी स्टाक में नहीं है। वहीं अच्छी क्वालिटी की देसी तुवर का स्टाक बेहद कमजोर है जिससे तुवर के दामों में ज्यादा मंदी नजर नहीं आ रही है।
तुवर महाराष्ट्र सफेद घटकर 8200-8500, कर्नाटक तुवर 8300-8600, निमाड़ी तुवर 7500-8150, तुवर दाल 9200-9300, मीडियम 10000-10100, बेस्ट 10400-10600, ए. बेस्ट 11500-11700, व्हाइटरोज तुवर दाल 12300 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इधर, चना कांटा में लेवाली धीरे-धीरे बढ़ रही है जबकि अच्छे मालों की आवक कम होने से 50 रुपये की तेजी रही। चना कांटा 5350 से लेकर 5400 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। कंटेनर में डॉलर चना 40/42 12700, 42/44 12500, 44/46 12200, 58/60 10000, 60/62 9900, 62/64 9800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
दलहन के दाम - चना कांटा 5350-5400, विशाल 5000-5125, काबुली बिटकी 6200-6700, मीडियम काबुली 7400-8500, काबुली डॉलर 9400-10300, मसूर 5900-5950, तुवर महाराष्ट्र सफेद 8200-8500, कर्नाटक तुवर 8300-8600, निमाड़ी तुवर 7500-8150, मूंग 8100-9100, एवरेज 7000-7700, उड़द बेस्ट 7200-7800, मीडियम 5500-6600, हलकी 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम - चना दाल 6600-6700, मीडियम 6800-6900, बेस्ट 7000-7100, मसूर दाल 7450-7550, बेस्ट 7650-7750, मूंग दाल 10200-10300, बेस्ट 10400-10500, मूंग मोगर 10700-10800, बेस्ट 10900-11000, तुवर दाल 9200-9300, मीडियम 10000-10100, बेस्ट 10400-10600, ए. बेस्ट 11500-11700, ब्रांडेड तुवर दाल 12300, उड़द दाल 9150-9250, बेस्ट 9350-9450, उड़द मोगर 10000-10100, बेस्ट 10200-10300 रुपये
गेहूं मंडी भाव - मिल क्वालिटी 2125-2150, लोकवन 2750-2800, पूर्णा 2550-2600, मालवराज 2150-2200 और मक्का 2175 से 2200 रुपये क्विंटल। आटा-रवा : आटा 1300-1320, रवा 1350-1370, मैदा 1320-1340 और चना बेसन 3100 रुपये कट्टा।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Indore Mandi Bhav
- # Indore Mandi Bhav Today
- # Dal Rates in Indore
- # Dal Market in Indore
- # Pulses rate in Indore
- # Indore Market News
- # Indore News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # इंदौर मंडी समाचार
- # इंदौर मंडी भाव
- # इंदौर में दालों का रेट
- # इंदौर में दालों का भाव
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार