Dal Rates in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। काबुली चने के दाम अच्छे मिलने के कारण मंडियों में इसकी आवक बढ़ने लगी है, जबकि ऊंचे दामों पर लोकल के साथ ही कंटेनर में भी मांग कुछ कमजोर होने से भाव में गिरावट रही। इंदौर में मंडी में काबुली चने की आवक 1000 बोरी की रही। मंडी में काबुली चना घटकर 11000-12500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। कंटनेर में काबुली चना 100-200 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट गया।
काबुली चना कंटेनर में 42/44 13200, 44/46 13000, 58/60 12100, 60/62 12000, 62/64 11900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए। चना कांटे में मिलर्स की डिमांड कमजोर रहने और मंडी में आवक अच्छी होने के कारण भाव में गिरावट रही। चना कांटा नीचे में 5000 और ऊपर में 5050 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इसके समर्थन में चना दाल भी 100 रुपये टूट गई। चना दाल 5900-6000, मीडियम 6100-6200, बेस्ट 6300-6400 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। दूसरी ओर एफसीआइ के पास लगभग 32,000 टन चने का स्टाक बताया जा रहा है। एफसीआइ ने रबी सीजन के दौरान साल 2022 में कुल 73,650 एमएसपी पर चना खरीदा था। एफसीआइ द्वारा अब तक लगभग 41,650 टन चना बिक्री का अनुमान है। अन्य दाल-दलहन में कामकाज बेहद कमजोर रहा।
दूसरी ओर, गेहूं के बाजार मजबूत बने हुए हैं। मिल वालों की मांग के मुकाबले मंडी में गेहूूं की आवक कमजोर है।दलिया प्लांट वालों की मांग के कारण मालवराज गेहूं के भाव में सुधार हुआ। मालवराज मंडी में 2525 से 2550 रुपये क्विंटल बिका। मिल क्वालिटी गेहूं के भाव भी मजबूत बने हुए हैं। मिल क्वालिटी 2600 से 2625 रुपये बिका। दूसरी ओर, आटा के दामों में स्थिरता है। 15 दिन में दाम थोड़े नरम पड़े हैं। आटा 1470 से 1500 रुपये कट्टा बिका। वहीं चना बेसन के दाम 50 रुपये मजबूत हुए। चना बेसन 3100 रुपये कट्टा बिका।
गेहूं मंडी भाव - मिल क्वालिटी 2600-2625, पूर्णा 2650-2700, लोकवन 2850, 2900, मालवराज 2525-2550 रुपये व मक्का 2175 से 2180 रुपये क्विंटल। आटा-मैदा : आटा 1470 से 1500, मैदा 1520 से 1550, रवा 1540 से 1560 और बेसन 3100 रुपये प्रति कट्टा।
दलहन-दाल के दाम - चना कांटा 5000-5050, विशाल 4700-4800, डंकी चना 4200-4450, मसूर 6200, तुवर महाराष्ट्र सफेद 7000-7100, कर्नाटक तुवर 7200-7400, निमाड़ी तुवर 6000-6700, मूंग 7000-7200, एवरेज 6000-6600, नई मूंग 6800-7300, उड़द बेस्ट 6800-7000, मीडियम 5500-6300, हलकी 3000-4000, सरसों 6000, राइडा 5800-5900 रुपये प्रति क्विंटल।
दालों के दाम - चना दाल 5900-6000, मीडियम 6100-6200, बेस्ट 6300-6400, मसूर दाल 76560-7750, बेस्ट 7850-7950, मूंग दाल 8900-9000, बेस्ट 9100-9200, मूंग मोगर 9400-9500, बेस्ट 9600-9700, तुवर दाल 8300-8400, मीडियम 9100-9200, बेस्ट 9600-9800, नई दाल 10100-10900, उड़द दाल 8600-8700, बेस्ट 8800-8900, उड़द मोगर 9100-9200, बेस्ट 9300-9400 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल के भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी इंदौर के अनुसार बासमती (921) 11000-11500, तिबार 8500-9500, बासमती दुबार पोनिया 7500-8000, मिनी दुबार 6500-7000, मोगरा 3500-5500, बासमती सेला 6000-8500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, दुबराज 3500-4000, परमल 2400-2600, हंसा सेला 2550-2700, हंसा सफेद 2200-2400, पोहा 3700-4100 रुपये क्विंटल।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # Dal Rates in Indore: Indore Mandi News
- # Indore Mandi Bhav
- # Indore Mandi Bhav Today
- # Dal Rates in Indore
- # Dal Market in Indore
- # Pulses rate in Indore
- # Indore Market News
- # Indore News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # इंदौर मंडी समाचार
- # इंदौर मंडी भाव
- # इंदौर में दालों का रेट
- # इंदौर में दालों का भाव
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार