Dal Rates in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अच्छी क्वालिटी की मसूर की किल्लत होने से मंगलवार-बुधवार के सौदों में मसूर के दाम बढ़ गए थे, लेकिन गुरुवार को हल्की क्वालिटी का माल ज्यादा आने से भाव में पुन: गिरावट देखने को मिली है। मसूर आंशिक घटकर 5800 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। हालांकि, मंदी की गुंजाइश ज्यादा नजर नहीं आ रही है।
दरअसल, भारत में मसूर फसल कमजोर उतरने की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए कनाडा बाजार में स्टाकिस्ट सक्रिय हैं और वे कम दामों पर बिकवाली करने से बच रहे हैं। ऐसे में कनाडा में मसूर की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई हैं। इसी के साथ आगामी सीजन में कनाडा में भी मसूर की बोवनी घटने की आशंका है। कनाडा में पुरानी बड़ी हरी मसूर की ट्रेंडिग 53 सेंट प्रति पौंड एफओबी, पुरानी लाल मसूर की 34-35 व नई 33 सेंट प्रति पौंड बताई जा रही है। छोटी हरी मसूर ने 50 सेंट के स्तर को छू लिया है। कनाडा में हरी मसूर के दाम पूरे साल तेज देखे गए। इसे ध्यान में रखते हुए आगामी सीजन में कनाडा के ज्यादातर किसान लाल की जगह हरी मसूर की बोवनी में ज्यादा दिलचस्पी ले सकते है। कनाडा मसूर की कीमतों को बढ़ता देख भारतीय पोर्ट पर आयातित मसूर के भाव आयातक बढ़ाकर बोलने लगे हैं।
इंदौर मार्केट में फिलहाल ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से कीमतें जैसी बढ़ना चाहिए वैसी नहीं बढ़ पा रही है, लेकिन आगे मांग का दबाव बढ़ते ही मसूर में तेजी की उम्मीद की जा रही है। काबुली चने में निर्यातकों की पूछताछ अच्छी रहने और अच्छे मालों की आवक कम होने से तेजी रही। कंटेनर में काबुली चना 200 रुपये तक उछल गया। वहीं, देशी चना, मूंग और उड़द में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परविर्तन हीं रहा। हालांकि, आंकड़े आ रहे हैं कि दिसंबर के मुकाबले जनवरी में देसी चने का आयात घटने की खबर मिलने के बाद महाराष्ट्र में देसी चने में थोड़ा सुधार आया है। कंटेनर में डालर चना (40/42) 11200, (42/44) 11000, (44/46) 10800, (58/60) 8800, (60/62) 8700, (62/64) 8600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
दलहन के दाम - चना कांटा 5150-5200, विशाल 4800-4900, काबुली बिटकी 6000-6400, मीडियम काबुली 7200-7800, काबुली डालर 8800-9600, मसूर 5800, तुवर महाराष्ट्र सफेद 7700-7900, कर्नाटक तुवर 7900-8100, निमाड़ी तुवर 7100-7800, मूंग 7600-8100, एवरेज 6700-7400, उड़द बेस्ट 7000-7400, मीडियम 5500-6600, हल्की 3000-4000, सरसों 5900-6100, राइडा 4500-4700 रुपये क्विंटल।
दालों के दाम - चना दाल 6400-6500, मीडियम 6600-6700, बेस्ट 6800-6900, मसूर दाल 7400-7500, बेस्ट 7600-7700, मूंग दाल 9650-9750, बेस्ट 9850-9950, मूंग मोगर 10050-10150, बेस्ट 10250-10350, तुवर दाल 8900-9000, मीडियम 9700-9800, बेस्ट 10100-10300, ए. बेस्ट 10600-11400, उड़द दाल 8700-8800, बेस्ट 8900-9000, उड़द मोगर 9600-9700, बेस्ट 9800-9900 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर चावल के भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार, बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2500-2700, हंसा सेला 2600-2800, हंसा सफेद 2400-2500, पोहा 3800-4200 रुपये क्विंटल के भाव बताए गए।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # Dal Rates in Indore: Indore Mandi News
- # Indore Mandi Bhav
- # Indore Mandi Bhav Today
- # Dal Rates in Indore
- # Dal Market in Indore
- # Pulses rate in Indore
- # Indore Market News
- # Indore News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # इंदौर मंडी समाचार
- # इंदौर मंडी भाव
- # इंदौर में दालों का रेट
- # इंदौर में दालों का भाव
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार