Dal Rates in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लंबे इंतजार के बाद मप्र में 25 मार्च से नाफेड चना, मसूर और सरसों की एमएसपी भाव पर खरीदी शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही नाफेड द्वारा तत्काल प्रभाव से मप्र में चना और मसूर की बिक्री बंद कर दी गई है।
राजस्थान में गेहूं बिक्री के लिए 15 मार्च, सरसों चना के लिए 25 मार्च से पंजीयन शुरू किए गए हैं। राजस्थान में 20 मार्च से गेहूं और 1 अप्रैल से सरसों-चने की सरकारी खरीद शुरू होगी। इसे ध्यान में रखते हुए अगले सप्ताह से चना की आवक घटने पर कीमतों में कुछ मजबूती आ सकती है, क्योंकि इन दिनों चना समर्थन मूल्य (5335 रुपये) से नीचे बिक रहा है। कई किसान समर्थन मूल्य पर चना तुलवाने में ज्यादा रुचि ले सकते हैं। ऐसे में चने के वर्तमान दाम 5150-5200 रुपये पर करीब 50-100 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है।
इसी प्रकार मसूर भी समर्थन मूल्य (6000 रुपये) से कम दामों पर बिक रही है। वहीं, भारत में मसूर का उत्पादन कम होने के साथ ही कनाडा में मसूर के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। ऐसे में समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने पर स्थानीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को मसूर 100 रुपये बढ़कर 5900 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। तुवर में डिमांड छुटपुट रहने से भाव में 100 रुपये की तेजी रही। अन्य दाल-दलहन की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं रहा। कंटेनर में डालर चना 40/42 11400, 42/44 11200, 44/46 11100, 58/60 9000, 60/62 8900, 62/64 8800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
दलहन के दाम - चना कांटा 5150-5200, विशाल 4800-4900, काबुली बिटकी 6000-6500, मीडियम काबुली 7200-8000, काबुली डालर 9000-9800, मसूर 5900, तुवर महाराष्ट्र सफेद 7800-8000, कर्नाटक तुवर 8000-8200, निमाड़ी तुवर 7100-7900, मूंग 7600-8100, एवरेज 6700-7400, उड़द बेस्ट 7000-7400, मीडियम 5500-6600, हलकी 3000-4000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम - चना दाल 6400-6500 मीडियम 6600-6700 बेस्ट 6800-6900 मसूर दाल 7400-7500 बेस्ट 7600-7700 मूंग दाल 9650-9750 बेस्ट 9850-9950 मूंग मोगर 10050-10150 बेस्ट 10250-10350 तुवर दाल 8900-9000 मीडियम 9700-9800 बेस्ट 10100-10300 ए. बेस्ट 10600-11400 व्हाइटरोज तुवर दाल 11900 उड़द दाल 8700-8800 बेस्ट 8900-9000 उड़द मोगर 9600-9700 बेस्ट 9800-9900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
चावल के भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, काली मूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2500-2700, हंसा सेला 2600-2800, हंसा सफेद 2400-2500, पोहा 3800-4200 रुपये क्विंटल के भाव बताए गए।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # Indore Mandi Bhav
- # Indore Mandi Bhav Today
- # Dal Rates in Indore
- # Dal Market in Indore
- # Pulses rate in Indore
- # Indore Market News
- # Indore News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # इंदौर मंडी समाचार
- # इंदौर मंडी भाव
- # इंदौर में दालों का रेट
- # इंदौर में दालों का भाव
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार