Dal Rates in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर की छावनी अनाज मंडी में शुक्रवार को खरगोन तरफ से नए कांटे वाले चने की आवक का श्रीगणेश हुआ। 12 बोरी नया कांटा चना महेंद्रकुमार प्रकाशचंद्र के मार्फत नवजीवन दाल मिल ने 4951 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर खरीदा। इसके चलते पुराने चने में लेवाली कुछ कमजोर देखने को मिली है जिससे भाव में गिरावट दर्ज की गई। चना कांटा पुराना नीचे में 4900 और ऊपर में 4925 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।

सूत्रों के अनुसार, सरकार के पास चने का बहुत अधिक स्टाक नहीं बचा है, जो कुछ भी स्टाक है वो नई आवक का है और इसके चलते लेवाली बेहद कमजोर है। नाफेड ने गुजरात में रबी 2022 का चना 4581 रुपये और 2021 का चना 4421 रुपये प्रति क्विंटल के टेंडर पास किए हैं। इंदौर सहित अन्य शहरों में भी नए चने की छुटपुट आवक शुरू हो गई है। ऐसे में चने में फिलहाल तेजी नजर नहीं आ रही है। आगे समर्थन मूल्य पर सरकारी बिक्री पर बाजार की दिशा निर्भर रहेगी।

दूसरी ओर काबुली चने में सीमित पूछपरख निकलने और नीचे दामों पर बिकवाली कमजोर होने के कारण घटते दामों में रुकावट आई है। काबुली चना कंटेनर में 40/42 12900, 42/44 12800, 44/46 12900, 58/60 10500, 60/62 10600, 62-64 10300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए। मसूर में भी कारोबार बेहद कमजोर है। इससे इसके दामों में भी तेजी नजर नहीं आ रही है। मसूर 5700-5750 रुपये बिकी। उड़द, तुवर और मूंग में कारोबार सामान्य रहा। भाव में स्थिरता रही।

दलहन-दाल के दाम - चना कांटा 4900-4925, विशाल 4700-4800, डंकी चना 4300-4500, मसूर 5700-5750, तुवर महाराष्ट्र सफेद 7150-7300, कर्नाटक तुवर 7400-7600, निमाड़ी तुवर 6200-7100, मूंग 7600-8000, एवरेज 6700-7300, बारिश की मूंग 7000-8100, उड़द बेस्ट 6800-7300, मीडियम 5500-6600, हल्की 3000-4000, सरसों 5400-5500, रायडा 5300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

दालों के दाम - चना दाल 6100-6200, मीडियम 6300-6400, बेस्ट 6500-6600, मसूर दाल 7400-7500, बेस्ट 7600-7700, मूंग दाल 9600-9700, बेस्ट 9800-9900, मूंग मोगर 10000-10100, बेस्ट 10200-10300, तुवर दाल 8100-8200, मीडियम 8900-9000, बेस्ट 9400-9600, नई दाल 9900-10700, व्हाइटरोज तुवर दाल 11200, उड़द दाल 8500-8600, बेस्ट 8700-8800, उड़द मोगर 9200-9300, बेस्ट 9400-9500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

चावल के भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार, बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2500-2700, हंसा सेला 2600-2800, हंसा सफेद 2400-2500, पोहा 3800-4200 रु. क्विंटल के भाव बताए गए।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News