DAVV Indore : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी फर्स्ट ईयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जून में खत्म करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कालेजों ने परीक्षा करवाने को लेकर तारीख ही नहीं बताई है। इस वजह से मुख्य परीक्षाएं प्रभावित होने लगी हैं। दो महीने लेट हो चुकी परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। हालांकि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने प्रैक्टिकल परीक्षा करवाने के लिए करीब 400 शिक्षकों की पैनल बना रखी है।
बीए, बीकाम और बीएससी सहित अन्य यूजी पाठ्यक्रम में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। अप्रैल में विभाग ने परीक्षा स्कीम तैयार कर प्रदेशभर के विश्वविद्यालय को भेजी है। विभाग ने प्रैक्टिकल परीक्षा की कालेज और मुख्य परीक्षाओं की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को सौंपी है। विश्वविद्यालय ने 10 मई को प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर आदेश निकाला। मगर अभी तक कालेजों ने परीक्षा की तारीख तय नहीं की है। विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले 260 कालेजों को प्रैक्टिकल करवाना है। इसके लिए विश्वविद्यालय के पास महज 45 दिन का समय है, क्योंकि प्रैक्टिकल के बाद ही मुख्य परीक्षा करवाई जाएंगी।
कुछ दिनों में छात्रों से आवेदन भरवाएंगे - सूत्रों के मुताबिक मार्च और अप्रैल के बीच फर्स्ट ईयर की परीक्षा होनी थी, लेकिन अब जुलाई से पहले होना संभव नहीं है। नीति के तहत यूजी फर्स्ट ईयर में 130 विषय हैं। इनके प्रश्न पत्र भी विश्वविद्यालय को तैयार करवाने हैं। इस प्रक्रिया में ही करीब 30 दिन का समय लग जाएगा। परीक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव डा. विष्णु मिश्रा का कहना है कि कालेजों से तारीख तय होने के बाद विश्वविद्यालय तुरंत शिक्षकों की पैनल भेजकर परीक्षा करवाएगा। डा. मिश्रा ने कहा कि कुछ दिनों में मुख्य परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से आवेदन भरवाए जाएंगे। इस बीच परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा। जून और जुलाई के बीच परीक्षा रखेंगे। महीनेभर में परीक्षा खत्म करवानी है।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close