DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेशभर के विश्वविद्यालय में पदस्थ कर्मचारी इन दिनों हड़ताल पर हैं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी कर्मचारियों ने काम बंद कर रखा है। इसके चलते परीक्षा से लेकर रिजल्ट से जुड़े कार्य प्रभावित होने लगे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक प्रथम वर्ष के कुछ प्रश्न पत्र स्थगित कर दिए हैं। 27 से 31 मई के बीच होने वाले पेपर आगे बढ़ाए गए हैं। तीन-तीन पेपर बीए-बीकाम और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा के हैं। पेपर स्थगित होने से 40 हजार विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, कर्मचारी हड़ताल पर होने से दूसरे शहरों में पेपर को सेंटर तक पहुंचाना थोड़ा मुश्किल है। इस वजह से पेपरों की तारीख आगे बढ़ाई है। इनका नया टाइम टेबल अगले कुछ दिनों में तैयार कर जारी होगा। वैसे बीए, बीकाम, बीएससी ओल्ड स्कीम परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। पूर्व में निर्धारित टाइम टेबल के आधार पर परीक्षा करवाई जाएगी।
बीबीए-बीसीए की परीक्षा 5 जून से
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीबीए-बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। दोनों पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 5 जून से रखी हैं। बीबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, होटल मैनेजमेंट, फारेन ट्रेड पाठ्यक्रम भी शामिल है। 5 से 16 जून के बीच परीक्षा करवाई जाएगी। करीब चार हजार विद्यार्थियों के लिए 10 से 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बीए का रिजल्ट 74 प्रतिशत
प्रवेश प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय इन दिनों रिजल्ट जारी करने में लगा है। शुक्रवार को बीए अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित किया गया। 74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। कुछ विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है। वहीं, कुछ विद्यार्थी दो से अधिक विषय में फेल हो चुके हैं। बीए की परीक्षा देने वाले 20 हजार विद्यार्थी थे। ये अब विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं।
Posted By: Hemraj Yadav
- # DAVV Indore
- # graduation first year
- # employees strike
- # BSC first year exam
- # Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore
- # DAVV exams