DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के गर्ल्स होस्टल में फिर दूषित पानी पीने से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। छात्राओं के बीमार होने की सूचना मिलते ही मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेता कुलपति डा. रेणु जैन से मिलने पहुंचे। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं की तबीयत खराब होने की बात से इनकार कर रहा है। उधर, होस्टल प्रबंधन पूरा मामला दबाने में लगा हुआ है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिजली गुल होने से आरओ मशीन बंद होने से होस्टल में पानी की किल्लत होना बताया है। हालांकि, कुलपति ने वार्डन से जानकारी मांगी है।

पं. रमाबाई गर्ल्स होस्टल में महीनेभर पहले कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी। कुछ छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। छात्र संगठन के विरोध के बाद विश्वविद्यालय ने आनन-फानन में खराब आरओ मशीन को हटाया और नई मशीन लगवाई। छात्राएं छह महीने से मशीन बदलने की मांग कर रही थी। अब फिर एक बार होस्टल की छात्राएं बीमार हुई हैं। सोमवार को चार से पांच छात्राओं को उल्टियां हुई।

बिजली नहीं होने से बंद थे आरओ

मामले में होस्टल वार्डन डा. सुनीता गौर का कहना है कि छात्राएं बीमार हुई थीं, लेकिन किस वजह से तबीयत बिगड़ी, यह नहीं पता है, क्योंकि छात्राएं बाहर से भी खाना बुलवाती हैं। कुलपति डा. रेणु जैन ने बताया कि छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बारे में पता चला। वैसे सोमवार को भंवरकुआं क्षेत्र में बिजली नहीं थी। इससे आरओ बंद पड़ा था। शाम को होस्टल में पानी को लेकर किल्लत हुई। अन्य होस्टल से छात्राओं के लिए पानी की व्यवस्था की गई।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News