DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन (एमपीएड) के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। मगर कई विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किए हैं। विश्वविद्यालय ने इन्हें जल्द ही परीक्षा फार्म भरने को बोला है, क्योंकि जून के दूसरे सप्ताह से पेपर शुरू होंगे। टाइम टेबल के मुताबिक, 15 जून से पेपर होंगे, जो 21 जून तक चलेंगे। इस बीच चार पेपर रखे हैं। इसके साथ ही वायवा भी होंगे। विश्वविद्यालय ने पेपर खत्म होते ही विद्यार्थियों की कापियां जांचने के निर्देश दिए हैं। मूल्यांकन केंद्र के पास एमपीएड का रिजल्ट जारी करने के लिए तीस दिन का समय दिया है।
तीन दिन में पांच रिजल्ट
विश्वविद्यालय ने बीते तीन दिन में पांच विभिन्न पाठ्यक्रम के रिजल्ट निकाले हैं, जिनकी परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के बीच करवाई गई हैं। बीकाम एलएलबी दूसरे, बीबीए एलएलबी नौवा, बीपीएड तीसरा, एमपीएड दूसरा सेमेस्टर व बीए प्रथम वर्ष का रिजल्ट शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अगले सात दिन में एक दर्जन रिजल्ट और निकालेंगे, जिसमें बीएससी अंतिम वर्ष का रिजल्ट रहेगा, ताकि विद्यार्थी पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सके। साथ ही बीएचएससी का रिजल्ट भी निकाला जाएगा। इसके अलावा पीजी पहले-तीसरे सेमेस्टर के कुछ परिणाम शामिल हैं।
10 दिन में पूरा होगा अंकसूची का काम
विश्वविद्यालय ने मई में जिन पाठ्यक्रम का रिजल्ट निकाला है, उन पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की अंकसूची बनाई जा रही है। अंकसूची प्रकाशन का काम अगले दस दिनों में पूरा होगा। उसके बाद कालेजों में मार्कशीट भिजवाई जाएगी। फिर छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट कालेजों से प्राप्त कर सकते है।
Posted By: Hemraj Yadav
- # DAVV Indore
- # MPEd 4th Semester
- # MPEd Exam
- # Master of Physical Education
- # Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore