DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। 2023-24 सत्र के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने संबद्धता को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने कालेजों से आवेदन मांगे हैं, जिसमें नए कोर्स, पाठ्यक्रम नवीनीकरण, सीट वृद्धि से जुड़े दस्तावेज देना हैं। कालेज प्रबंधन को 28 फरवरी तक दस्तावेज अपलोड करना है, क्योंकि मार्च से विश्वविद्यालय कालेजों का दौरा करेगा। उसके आधार पर संस्थानों को संबद्धता जारी की जाएगी।

कला, वाणिज्य, प्रबंधन, विज्ञान, गृहविज्ञान, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय संबद्धता देगा। इसके लिए कालेजों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए एमपी आनलाइन की लिंक खोल दी है। 27 जनवरी से आवेदन मांगे गए हैं। साथ ही कालेजों को संबद्धता शुल्क जमा करना है, जिसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी वसूला जाएगा। 28 फरवरी तक आवेदन करने पर संस्थानों को कोई बिना विलंब शुल्क लगेगा। 1 से 10 मार्च के बीच आवेदन करने पर कालेजों से 25 प्रतिशत विलंब शुल्क वसूला जाएगा।

बिना सत्यापित दस्तावेज नहीं होंगे मान्य

अधिकारियों के मुताबिक, दस्तावेजों को कालेज प्राचार्य और संस्था सचिव के हस्ताक्षर व सील लगाकर जमा करना है। बिना सत्यापित दस्तावेजों को मान्य नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने नए कालेजों को संबद्धता जारी करने से पहले दिशा-निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि संबद्धता जारी होने से पहले संस्थानों को उच्च शिक्षा विभाग से पाठ्यक्रम की मान्यता प्रस्तुत करना होगी। संबद्धता मिलने के बाद कालेज को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। उसके आधार पर विद्यार्थियों को कालेज प्रवेश दे सकेंगे।

कालेजों को देना होंगे ये दस्तावेज

संबद्धता हासिल करने के लिए कालेजों को करीब बीस बिंदुओं पर जानकारी देना है, जिसमें शिक्षक-विद्यार्थी, कर्मचारी, प्राचार्य, कालेज भवन, लाइब्रेरी, कम्प्युटर लैब, खेल मैदान, कोड-28 के तहत नियुक्तियां, संस्था समिति सहित अन्य दस्तावेज देना है। अधिकारियों के मुताबिक दस्तावेज प्राप्त होने के बाद कालेज का निरीक्षण अप्रैल-मई के बीच किया जाएगा। कालेज को संबद्धता जारी होगी।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close