DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विधि अध्ययनशाला के विद्यार्थियों का विरोध लगातार तेज हो रहा है। दो सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन में छात्र-छात्राएं विभाग अध्यक्ष डा. अर्चना रांका को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में छात्रों का आक्रोश बढ़ रहा है। इसके चलते गुरुवार को छात्रों ने आंतरिक परीक्षा का बहिष्कार भी कर दिया।
स्कूल ऑफ लॉ के दूसरे और पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थी गुरुवार को आंतरिक परीक्षा का बहिष्कार करते हुए कक्षाओं से बाहर आ गए। प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने रांका मैडम इस्तीफा दो लिखे स्टीकर बैज लगाए थे। दरअसल, विभाग अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों के घर फोन करके शिकायत की जा रही है। विद्यार्थी इससे नाराज हैं। इसके चलते कक्षाओं से बाहर आकर परीक्षा का बाहिष्कार करने लगे। इसके पहले एबीवीपी ने भी अन्य विभागों में पहुंचकर विद्यार्थियों से इस मुद्दे पर समर्थन मांगा था। कार्यकर्ताओं ने परिसर में घूम-घूमकर विद्यार्थियों से प्रदर्शन में जुड़ने के लिए अपील की है। इस बीच कुलपति के इस्तीफे की भी बात उठी थी।
3 मार्च से चल रहा है विरोध प्रदर्शन
पिछले दिनों भी विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति डा. रेणु जैन से इस्तीफे की मांग करता हुआ पोस्टर लगाया था। खेलने से रोकने, मूटकोट नहीं रखने, विद्यार्थियों से अभद्रता से बात करने जैसी कई शिकायतें विभाग अध्यक्ष डा. रांका के खिलाफ विद्यार्थियों ने की है। उन्हें हटाने की मांग को लेकर 3 मार्च से विरोध चल रहा है, मगर कुलपति ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसे लेकर अब छात्र-छात्राएं कुलपति से नाराज हो गए हैं और उनके इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। तक्षशिला परिसर में रैली निकाली। भंवरकुआं चौराहे पर प्रदर्शन किया।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close