DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा शुरू हो चुकी है। बावजूद इसके कई विद्यार्थी अब परीक्षा में बैठने को लेकर अधिकारियों से अनुमति मांगने पहुंचे। मंगलवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छात्र सुनवाई में अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा फार्म स्वीकृत करवाने आए, मगर उन्हें वापस लौटा दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा से तीन दिन पहले लिंक बंद हो चुकी है। उधर, विद्यार्थी भविष्य खराब होने की बात करते रहे।

छात्र सुनवाई में बीकाम का छात्र योगेश खरे, बीबीए की छात्रा पूजा चौथानी ने परीक्षा फार्म भरने के लिए आवेदन दिया। विद्यार्थियों का कहना है कि पारिवारिक कारणों के चलते पूरक परीक्षा का फार्म नहीं भर पाई है। वैसे जिस विषय में सप्लीमेंट्री आई है, उसका पेपर 5 फरवरी को होगा। ऐसे में विशेष अनुमति प्रदान कर आवेदन करने की अनुमति दें। इस पर परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस ठाकुर और डिप्टी रजिस्ट्रार रचना ठाकुर ने मना कर दिया।

सात-आठ विद्यार्थियों ने दिया आवेदन

परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस ठाकुर का कहना था कि बीए, बीकाम, बीएससी सहित अन्य यूजी कोर्स के प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा 19 जनवरी से शुरू हो गई है। परीक्षा में आवेदन 10 जनवरी तक कर सकते थे। बीच परीक्षा में फार्म भरने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। अधिकारियों के जवाब से विद्यार्थी थोड़े निराश हुए। उसके बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की गुहार लगाते रहे। दो घंटे चली छात्र सुनवाई में परीक्षा फार्म के लिए विशेष अनुमति मांगने को लेकर सात से आठ विद्यार्थियों ने आवेदन दिया।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close