GST on Pulses: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीएसटी लागू होने के बाद पैक ब्रांडेड दालों पर सरकार ने पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लागू किया है। 1 फरवरी को आम बजट पेश होगा। बजट से पहले व्यापारी कारोबारी मांग और उम्मीद कर रहे हैं कि दालों और चावल पर पांच फीसद जीएसटी हटाया जाए। जुलाई 2017 से लागू जीएसटी के कारण बीते वर्षों में कई दाल मिलों ने अपनी पैकिंग से दाल का ब्रांड हटाकर मिलों के नाम से पैकिंग भी शुरू कर दी थी। दरअसल मंडी टैक्स के दोहराव के कारण पहले से मप्र में दालों का लागत मूल्य ज्यादा पड़ रहा है। जीएसटी के चलते दाल और महंगी हो रही है। जीएसटी के नाम पर रिटेलर्स उपभोगकर्ता से अधिक दाम वसूलते हैं, जिससे उपभोगकर्ता को लगता है कि दालों की कीमतें अधिक हैं। ब्रांडेड पर जीएसटी लगाए जाने से दालों का निर्यात भी रुका। इससे पहले सरकार दालों पर निर्यात सब्सिडी भी वापस ले चुकी है। इसे फिर से बहाल करने की भी मांग की जा रही है। शुक्रवार को छावनी अनाज मंडी में नए बिटकी चने की आवक का श्रीगणेश हुआ।
दलाल सुरेश हेड़ा के अनुसार सनावद लाइन से किसान आनंद के 23 कट्टे बिटकी चना मंडी पहुंचा। मां वैष्णोदेवी ट्रेडिंग ने 7471 रुपये 25 पैसे के दामों पर सौदा किया। नए बिटकी की क्वालिटी अच्छी बताई गई। दूसरी ओर काबुली चने में 200 रुपये की गिरावट रही। मंडी में करीब 2500 बोरी की आवक रही। वहीं चने में लेवाली समर्थन बेहद कमजोर मिलने और आवक धीरे-धीरे बढ़ने से भाव में नरमी की स्थिति बनी हुई है। चना कांटा घटकर 5000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। नेफेड ने 27 जनवरी 2021 को चने का कोई टेंडर पास नहीं किया। तुवर गुजरात खरीफ 2020 4801 रुपये में टेंडर पास किए जाने की चर्चा है। मसूर और तुवर में भी कामकाज बेहद कमजोर होने से भाव में गिरावट रही। मसूर 50 रुपये घटकर 7200 और तुवर 100 रुपये घटकर महाराष्ट्र की सफेद 6200-6300 कर्नाटक नई 6300-6400 निमाड़ी 5200- 6000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।
दलहन के दाम : चना कांटा 5000, विशाल 4700-4800 डंकी चना 4200-4300 मसूर 7200 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6200-6300 कर्नाटक नई 6300-6400 निमाड़ी नई तुवर 5200-6000 मूंग बेस्ट 7200- 7300 एवरेज 6000-6600 उड़द बेस्ट बोल्ड 7000 मीडियम 5500-6000 हलकी 2500- 4500 सरसों निमाड़ी 8000- 8200 रुपये।
दालों के दाम : चना दाल 5800-5900 मीडियम 6100- 6200 बेस्ट 6300-6400 मसूर दाल 8400-8500 बेस्ट 8600- 8700 मूंग दाल 8100-8200 बेस्ट 8300-8400 मूंग मोगर 8550-8650 बेस्ट 8750- 8850 तुवर दाल 8200-8300 मीडियम 8400-8500 बेस्ट 8600-8800 नई दाल 9100- 9800 उड़द दाल 8000-8100 बेस्ट 8200-8300 उड़द मोगर 9500-9700 बेस्ट 9800- 10000 रुपये क्विंटल।
काबुली चना : मंडी भाव: बिटकी 4000-4800, डंकी 4800-6800, मीडियम 7200- 7800 व बोल्ड 8200 से 8400 रुपये क्विंटल। कंटेनर भाव : (42-44) 8500, (44-46) 8400 रुपये।
Posted By: Prashant Pandey
- #GST on Pulses
- #GST on Dal Dalhan
- #Demand to remove GST
- #Toor Dal Rate in Indore
- #Nimari Toor Dal
- #Dal Dalhan Rate in Indore
- #Indore lentils Market
- #Dal Market
- #Dal Rate
- #Pulses rate in Indore
- #Lentil price
- #Gram Rate
- #Indore Market News
- #Chana Rate in Indore
- #इंदौर में तुअर दाल रेट
- #इंदौर में दाल दलहन का रेट
- #निमाड़ी तुअर दाल
- #इंदौर बाजार
- #इंदौर में दाल के रेट
- #इंदौर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार