इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 से बंद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) की आफलाइन परीक्षाएं बीस महीने बाद दिसंबर से फिर शुरू होने जा रही हैं। यूजी-पीजी के कुछ कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल बन चुका है। इसके तहत बीबीए-बीसीए की 16 और एमकाम, एमएससी, एमएचएससी की परीक्षाएं 22 दिसंबर से होंगी। अगले कुछ दिनों में टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
कोरोना की वजह से 1100 से ज्यादा परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से हुईं
संक्रमण की वजह से विश्वविद्यालय ने दो सत्र (2019-20 और 2020-21) की परीक्षाओं का संचालन ओपन बुक पद्धति और असाइनमेंट के आधार पर किया। मार्च 2020 से नवंबर 2021 तक के बीच बीस महीनों में 80 से ज्यादा कोर्स की करीब 1100 परीक्षाएं इसी तरीके से हुईं।
एमकाम, एमएससी, एमएचएससी, बीबीए, बीसीए की परीक्षा की तारीख तय हो चुकी है। अगले सप्ताह टाइम टेबल निकाला जाएगा। एमए की परीक्षा जनवरी में रखेंगे। - डा. अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक, डीएवीवी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालययह में परीक्षा को लेकर यह होगी व्यवस्था
- बीबीए-बीसीए तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के 16 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच पेपर होंगे।
- एमएससी, एमकाम, एमएचएससी तीसरे सेमेस्टर की 22 दिसंबर से 10 जनवरी तक परीक्षा होगी।
- इनमें कुल 18 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
- कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
- प्रत्येक परीक्षा हाल में 40-50 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था होगी।
- प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच छह फीट की दूरी रखनी है।
- परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क रखना भी जरूरी है।
Posted By: Prashant Pandey
- #DAVV Exam form December
- #Offline Exam DAVV
- #DAVV Exam 2021
- #Devi Ahilya University Indore Exam
- #DAVV Indore Exam
- #DAVV Exam Dates December 2021
- #DAVV Exam Schedule
- #Indore News
- #MP News
- #Madhya Pradesh News
- #डीएवीवी परीक्षा 2021
- #डीएवीवी इंदौर परीक्षा
- #देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर
- #इंदौर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार