Publish Date: | Sun, 19 Mar 2023 06:28 PM (IST)
Dhar News : धार। नईदुनिया प्रतिनिधि। सागौर में शनिवार शाम को 22 साल की युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है। इसमें एक व्यक्ति द्वारा युवती को महू के अस्पताल ले जाया गया था। जहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा युवती के स्वजनों को मौत की सूचना दी गई।
रविवार को दोपहर तीन बजे धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा के साथ जिला पंचायत सदस्य मनोजसिंह गौतम युवती के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए।
जब प्रशासन को विधायक के आने की जानकारी मिली तो एसडीएम, सीएसपी सहित अधिकारी जिला अस्पताल पहुंची और पीएम कक्ष के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई।
इधर डाक्टरों पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को बाहर लाया गया तो स्वजन शव नहीं ले जाने के लिए अड़ गए।
स्वजनों का कहना था, इस मामले में तत्काल कार्रवाई हो और दोषी को गिरफ्तार किया जाए। कुछ समय की समझाइश के बाद स्वजन माने और वह शव को लेकर रवाना हुए। इधर युवती मांडू की रहने वाली है। मांडू जब शव पहुंचा तो वहां भी स्वजनों ने नाराजगी जताई।
जानकारी के अनुसार मांडू की रहवासी किरण कटारे 22 साल जो कि अपनी बहन के साथ सागौर में रहती थी। साथ ही मजदूरी का काम करती थी। बहन होली पर्व मनाने के लिए गांव चली गई थी। इसमें किरण अकेले ही थी।
शनिवार शाम को किरण की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि शनिवार शाम को बिजली गिरी थी। इसमें संभावना जताई जा रही है कि युवती की मौत बिजली गिरने की दहशत के कारण हुई है। स्वजन को बिजली की बात हजम नहीं हुई तो शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
महू प्रशासन पर नहीं भरोसा
इधर किरण की मौत के बाद स्वजनों ने रविवार सुबह विधायक पांची लाल मेड़ा को सूचना दी। इसमें विधायक पांचीलाल मेड़ा भोपाल से महू पहुंचे और युवती के शव को जिला अस्पताल लेकर आए। विधायक मेड़ा ने बताया किरण के स्वजनों द्वारा मुझे बताया गया कि किरण की हत्या हुई है।
विधायक द्वारा बताया गया कि युवती किसी रघुवंशी नामक व्यक्ति के वहां काम करती थी। महू प्रशासन पर विश्वास नहीं है। तीन दिन पूर्व कविता डावर की मौत के मामले में भी पुलिस ने केस डाइवर्ट करने की कोशिश की थी। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही होता। मैने एसपी से बात की और स्वजनों ने इच्छा पर शव को जिला अस्पतला पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए। इस घटना क्रम में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कुलदीप बुंदेला, पूर्व पार्षद कमल राठौड़ सहित कांग्रेस नेता पहुंचे।
गिरफ्तारी के लिए आड़े स्वजन
इधर पोस्टमार्टम के बाद जब शव को बाहर लाया गया तो स्वजन शव को ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं बहन जमीन पर बैठकर रोते हुए कहने लगी कि मेरी की बहन की मौत बिजली गीरने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की है। नाना रघुवंशी की गिरफ्तारी की जाए। नाना रघुवंशी मेरी बहन को अस्पताल लेकर गया और हमें सूचना भी नहीं दी। जब बहन की मौत हो गई उसके बाद हमें रात में पुलिस ने सूचना दी। वहीं स्वजन नाना रघुवंशी की गिरफ्तारी को लेकर उड़ गए। साथ ही रघुवंशी पर कुकत्य के आरोप भी लगाए है। सीएसपी धार व पीथपपुर द्वारा उन्हें समझाइश दी कि डाक्टरों पैनल के साथ पीएम करवाया गया है। साथ ही सोमवार को आप के भी बयान लिए जाएगे। जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद स्वजन माने और यहां से रवाना हुए।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay