कपिल नीले, इंदौर। इंदौर के समीप स्थित रालामंडल अभयारण्य में जल्द ही आकर्षण बढ़ने वाला है। अब यहां आप सपरिवार जाकर डायनासोर के अंडे देख सकेंगे। ये अंडे करोड़ों वर्ष पुराने हैं और अब जीवाश्म के स्वरूप में हैं। अभयारण्य में इन अंडों को रखने के लिए नया जीवाश्म संग्रहालय बनाया गया है। इसे नर्मदा जीवाश्म संग्रहालय नाम दिया गया है। यह बनकर लगभग तैयार है। अप्रैल में इसका शुभारंभ होगा, उसके बाद यहां कई आश्चर्य में डालने वाली चीजें देखी जा सकेंगी। रालामंडल अभयारण्य घूमने आने वाले पर्यटकों को समुद्री जीवों के अवशेष भी देखने को मिलेंगे।
अप्रैल से जीवाश्म संग्रहालय शुरू करने की तैयारी
वन विभाग ने इसके लिए नए जीवाश्म केंद्र का काम पूरा कर लिया है। इन दिनों केंद्र में रखे जाने वाले जीवाश्म से जुड़ी जानकारियों को प्रमाणित करने का काम विशेषज्ञों से करवाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल से केंद्र शुरू करने की योजना है।
केंद्र में प्रवेश के लिए शुल्क तय होना बाकी
केंद्र में कितना शुल्क लगेगा, यह अभी विभाग के मुख्यालय से तय होना शेष है। इस बारे में वनमंडल ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है। हालांकि जो भी शुल्क हो, वह करोड़ों वर्ष पुराने डायनासोर के अंडे देखने के रोमांच के आगे कुछ नहीं होगा।
इंदौरवासियों के लिए यह सौगात
जीवाश्म संग्रहालय का शुभारंभ अप्रैल तक करेंगे। काम पूरा हो गया है, बस प्रमाणन और टिकट दरें तय करना शेष है। शहरवासियों को जल्द ही यह सौगात मिलेगी। - नरेंद्र पंडवा, वन मंडल अधिकारी, इंदौर वनमंडल
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close