Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पिछले 15 दिनों में छावनी अनाज मंडी में अनाज की आवक में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। छावनी मंडी में किसानों को 2 लाख रुपये तक के माल का नगद भुगतान की व्यवस्था शुरु होने के बाद से मंडी में किसानों द्वारा अनाज लाने की व्यवस्था में तेजी बढ़ोती हुई। इसका असर यह हुआ है कि छावनी मंडी में आने-जाने वाले मार्गों पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक जाम होता है।
अनाज तिलहन व्यापारी संघ द्वारा पुलिस प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मांग भी जा रही है। हालात यह है कि गेंहू, चना व अन्य अनाज लेकर मंडी में आने वाले ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण मंडी प्रागंण के अलावा बाहरी सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है। ऐसे में छावनी मंडी क्षेत्र से गुजरने वाले अन्य वाहनों को भी परेशानी होती है। अभी यहां पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए मंडी के कर्मचारी व निजी गार्ड ही तैनात है लेकिन वो भी सिर्फ मंडी परिसर के अंदर की व्यवस्था को ही संभाल पाते है।
व्यापारियों की मांग अग्रसेन चौराहे से छावनी तक वाहनों का मैनेजमेंट करे ट्रैफिक पुलिस
इंदौर अनाज तिलहन व्यापरी संघ के के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के मुताबिक वर्तमान में मंडी में गेंहू व काबुली चने की आवक बढ़ी है। पहले जहां मंडी में काबुली चना चार से पांच हजार बोरी आता था, वही अब आठ से दस हजार बोरी आ रहा है। इसके अलावा पहले गेंहूं जहां पांच से छह हजार बोरी आता था वो अब 10 से 12 हजार बोरी आ रही है। इस वजह से मंडी परिसर में काफी संख्या में वाहन आ रहे है।
मंडी परिसर में अभी हर दिन करीब 400 वाहन खड़े रहते है। यदि ट्रैफिक पुलिस अग्रसेन चौराहे से छावनी मंडी तक एक लाइन में वाहनों के आने व जाने की व्यवस्था बना दे तो इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। अभी यह हालात होती है कि मंडी में आने वाले किसान जहां परेशान होते है। वहीं व्यापारियों को मंडी में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Posted By: Sameer Deshpande
- # indore news
- # indore news hindi
- # madhya pradesh news
- # mp news
- # indore
- # indore latest news
- # chhawani mandi indore
- # traffic jam in indore
- # taffic management