इंदौर। रेल प्रशासन ने इंदौर से संचालित चार ट्रेनों में थर्ड एसी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। अतिरिक्त कोच का फायदा दोनों दिशाओं में यात्रा करने वालों को होगा। अभी इन ट्रेनों की थर्ड एसी श्रेणी में ज्यादा वेटिंग है और अतिरिक्त कोच लगने से उनके टिकट कन्फर्म हो सकेंगे। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर तक, 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में सात अक्टूबर से दो नवंबर तक, 19313 इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर तक और 19314 राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस में एक नवंबर तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इसी तरह 19321 इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर तक और 19322 राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस में सात से 28 अक्टूबर तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे 12973 इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस में दो नवंबर तक और 12974 जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में एक नवंबर तक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #e