इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को बोर्ड परीक्षा के पहले एक जनवरी से सात फरवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाने के निर्देश जारी किए हैं। इसी समयावधि में छात्रों के प्रोजेक्ट असेसमेंट का काम किया जाना है।
सीबीएसई ने ये निर्देश भी जारी किए हैं कि प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट असेसमेंट के बाद अंकों को सीबीएसई के पोर्टल पर दी गई लिंक के माध्यम से अपलोड किया जाए। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान ग्रुप विशेष के छात्रों के फोटो उनके जांचकर्ताओं के साथ अपलोड करने होंगे। इसमें लोकेशन की जियो टैगिंग के साथ जानकारी अपलोड की जानी होगी। अक्सर बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में छात्रों को स्कूल के शिक्षकों की सांठगांठ से अच्छे नंबर मिल जाते थे। सीबीएसई द्वारा हर स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी। इससे इन परीक्षाओं में भी पारदर्शिता आएगी और गड़बड़ी की आशंका खत्म हो जाएगी। सीबीएसई के प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संबंध में जारी किए गए निर्देश से संभावना जताई जा रही है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से ही होंगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- #e