Edible Oil Price in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पिछले दो-तीन दिन से मौसम में उलटफेर के बाद बारिश और सरकार द्वारा कई राज्यों में सरसों की खरीदारी जल्दी शुरू किए जाने से सरसों के घटते दामों में रुकावट के साथ ही दाम कुछ मजबूत बोले जाने लगे हैं। राजस्थान, मप्र के कई जिलों में बारिश होने से सरसों की फसल पर खतरा मंडरा रहा है। इस वजह से भी सरसों की पकड़ मजबूत होने से तेल के दामों में मजबूती देखने को मिली है।
इंदौर मंडी में सरसों बढ़कर 5900-6200, राइडा 4500-4700 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। सरसों तेल के दाम भी मजबूत बोले गए। इधर, चीन और सीबीओटी सोया तेल में मजबूती के चलते केएलसी में बढ़त दर्ज की गई। व्यापारियों का कहना है कि केएलसी का फंडामेंट फिलहाल कमजोर नहीं है। बाहरी मार्केट और आर्थिक संकट से केएलसी पर दबाव पड़ रहा है। केएलसी और अन्य मार्केट में आज भी मजबूती देखने को मिली है, जिसका असर खुले बाजारों पर भी देखा गया।
इंदौर में सोयाबीन तेल 10 रुपये बढ़कर 1050-1055, पाम तेल 1005 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। सोया, सनफ्लावर तेल में डिमांड की चिंता से कीमतें जैसी बढ़ना चाहिए वैसी बढ़ नहीं पा रही है। राइस ब्रान, सरसों, काटन तेल के भाव फिलहाल स्थिर रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर अर्जेंटीना में 2022-23 में सोयाबीन का उत्पादन पूर्वानुमान को 29 मिलियन टन से घटाकर 25 मिलियन टन कर दिया है, क्योंकि फसल लंबे समय तक सूखे से पीडित रही है। देश में सोयाबीन की कुल आवक 1 लाख 95 हजार बोरी की रही। इसमें से मप्र में 70 हजार बोरी की दर्ज की गई। इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन बेस्ट 5400, एवरेज 4800-5000 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया।
लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1710-1730, मुंबई मूंगफली तेल 1710, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1050-1055, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1020, इंदौर पाम 1005, मुंबई सोया रिफाइंड 1040, मुंबई पाम तेल 950, राजकोट तेलिया 2700, गुजरात लूज 1700, कपास्या तेल इंदौर 940 रुपये प्रति दस किलो के भाव बताए गए।
प्लांटों के सोयाबीन के दाम - अंबिका कालापीपल 5325, एमएस पचोर 5425, नीमच प्रोटीन 5475, मित्तल 5451, धानुका 5475, अमृत 5425, धीरेंद्र सोया 5470, प्रेस्टीज 5425, रुचि 5425, लक्ष्म 5325, अवी एग्रो 5325, बसंल 5450, सांवरिया 5500, सालासलर 5450, सूर्या 5450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
कपास्या खली - (60 किलो भरती) इंदौर 1850, देवास 1850, उज्जैन 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825, अकोला 2750 रुपये।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # Edible Oil Price in Indore
- # Cooking Oil Rate Indore
- # Cooking Oil price Indore
- # Moongfali Oil Price Indore
- # Oil Rates in Indore
- # Soybean Oil Price Indore
- # Soybean Oil
- # Palm Oil rate
- # Mustard Oil in Indore
- # Sarso Oil Price Indore
- # Groundnut oil Price Indore
- # Cooking Oil Price in Indore
- # Edible oil price Indore
- # Indore Market Oil Price
- # Indore News
- # इंदौर में तेज की कीमत
- # इंदौर में खाने के तेल की कीमत
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार