Edible Oil Price in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यूएसडीए की रिपोर्ट में अमेरिकी प्लांटों के उम्मीद से ज्यादा स्टाक हैं, जिसके कारण तेजी पर लगाम लगी हुई है। गिरते दामों की वजह से भारत और चीन की डिमांड सिकुड़ रही है। इधर, भारतीय बाजार में आयातीत तेलों की बढ़ती आवक के कारण बाजारों में स्टाक भरावा बढ़ता जा रहा है। वहीं, खाद्य तेलों में डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण कीमतें धीरे-धीरे टूट रही हैं। शुक्रवार को इंदौर में सोया तेल 15-20 रुपये घटकर 1155-1160 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

अमेरिका में बढ़ते स्टाक और कमजोर डिमांड से कच्चे तेल में भी गिरावट जारी है। चीन के डालियन एक्सचेंज पर भी सोया और पाम तेल में गिरावट बनी है। व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल देशभर में सोयाबीन की आवक का दबाव भी अच्छा बना हुआ है और प्लांटों से तेल का उठाव कम होने से स्टाक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सोयाबीन की कीमतों में तेजी की स्थिति नहीं बन पा रही है। देशभर में सोयाबीन की आवक 3 लाख 50 हजार बोरी की रही जिसमें मध्यप्रदेश में 1 लाख 50 हजार बोरी की दर्ज की गई।

लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1625-1650, मुंबई मूंगफली तेल 1630, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1155-1160, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1140-1145, इंदौर पाम 985, मुंबई सोया रिफाइंड 1165, मुंबई पाम तेल 928, राजकोट तेलिया 2620, गुजरात लूज 1625-1650, कपास्या तेल इंदौर 1050-1055 रुपये प्रति दस किलो के भाव बताए गए।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम - धानुका 5550, एमएस साल्वेक्स 5575, एमएस पचोर 5500, अंबिका कालापीपल 5450, रुचि 5475, अग्रवाल 5550, प्रेस्ट्रीज 5525, अमृत 5550, विप्पी 5425, लक्ष्मी 5525, अवि एग्रो 5525, रामा 5450, खंडवा आयल 5475, प्रकाश 5500, इटारसी आयल 5501, कृति 5450, सांवरिया 5550 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

कपास्या खली के दाम - (60 किलो भरती) इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1875, बुरहानपुर 1875, अकोला 2900 रुपये।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
 
google News
google News