Edible Oil Price in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अमेरिका में सोयाबीन फसल को मौसम का लाभ मिलने और प्लांटों में उम्मीद से ज्यादा स्टाक होने से वहां सोया तेल में इस महीने भी लंबी तेजी के आसार कम हैं। वहां के प्लांट सोयाबीन के भाव कुछ और गिरा सकते हैं। इधर, भारतीय बाजारों में भी प्लांटों में सोयाबीन तेल का स्टाक अनुमान से बेहतर है। इससे इंदौर में भी सोयाबीन तेल के दाम धीमी गति से टूटते जा रहे हैं। शनिवार को सोया तेल इंदौर आंशिक और टूटकर नीचे 1150 और ऊपर में 1155, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1120-1125, इंदौर पाम 980 रुपये प्रति दस किलो रह गया।
देशभर में सोयाबीन की आवक तीन लाख 15 हजार बोरी की रही। इसमें मप्र में एक लाख 25 हजार बोरी की आवक दर्ज की गई। छावनी मंडी में सोयाबीन 5500, एवरेज 4800-5000 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। व्यापारियों का कहना है कि एक से पांच फरवरी के बीच मलेशिया पाम तेल निर्यात आंकड़ों का इंतजार करना होगा। वहीं, चीन के बाजारों में मजबूती ने भी केएलसी को निचले स्तर से उबरने में मदद की है, लेकिन भारतीय हाजिर बाजारों में पाम और सोया तेल में कामकाज कमजोर रहने से फिलहाल तेजी नजर नहीं आ रही है।
लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1630-1650, मुंबई मूंगफली तेल 1620, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1150-1155, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1120-1125, इंदौर पाम 980, मुंबई सोया रिफाइंड 1160, सोया डीगम 1090 मुंबई पाम तेल 918, राजकोट तेलिया 2620, गुजरात लूज 1625-1650, कपास्या तेल इंदौर 1025-1030 रुपये प्रति दस किलो के भाव बताए गए।
प्लांटों में सोयाबीन के दाम - अग्रवाल नीमच 5550, एग्रो साल्वेंट दतिया 5450, अवि कृषि उज्जैन 5500, बंसल मंडीद्वीप 5525, बैतूल 5525, धानुका नीमच 5550, धीरेंद्र सोया नीमच 5550, गुजरात अंबुजा मंदसौर 5425, पीथमपुर 5425, खंडवा आयल 5475, कृति (कास्ता) देवास 5450, मित्तल सोया 5501, एमएस साल्वेक्स नीमच 5600, एमएस सोया पचोर 5500, नीमच प्रोटीन 5550, प्रेस्ट्रीज 5550 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।
कपास्या खली - (60 किलो भरती) इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1875, बुरहानपुर 1875, अकोला 2900 रुपये।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # Edible Oil Price in Indore
- # Cooking Oil Rate Indore
- # Cooking Oil price Indore
- # Moongfali Oil Price Indore
- # Oil Rates in Indore
- # Soybean Oil Price Indore
- # Soybean Oil
- # Palm Oil rate
- # Mustard Oil in Indore
- # Sarso Oil Price Indore
- # Groundnut oil Price Indore
- # Cooking Oil Price in Indore
- # Edible oil price Indore
- # Indore Market Oil Price
- # Indore News
- # इंदौर में तेज की कीमत
- # इंदौर में खाने के तेल की कीमत
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार