Edible Oil Price in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार तिलहन फसलों का उत्पादन इस साल 2.66 प्रतिशत घटने का अनुमान जताया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल तिलहन फसलों का कुल उत्पादन 240 लाख टन से ज्यादा था। इस वर्ष उत्पादन 233 लाख टन रहने की उम्मीद है। तिलहन फसलों में भी सरकारी आंकड़े मूंगफली में साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा की कमी बता रहे हैं। मूंगफली उत्पादन बीते साल के 85.5 लाख टन से घटकर 82.5 लाख टन रहने का अनुमान जताया गया है। सोयाबीन उत्पादन में सवा प्रतिशत से ज्यादा की कमी के साथ बीते साल के 128 लाख टन के मुकाबले 127 लाख टन इस वर्ष का उत्पादन आंका गया है। हालांकि अनाज, दलहन और कपास के उत्पादन में इस साल वृद्धि का अनुमान है।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में मजबूती आने के साथ ही सीबोट सोया तेल, मलेशिया पाम तेल में तेजी के साहरे एमसीएक्स सीपीओ में भी मजबूती देखने को मिली। केएलसीई 132 प्लस और प्रोजेक्शन 58 प्लस पर बंद हुए। इसके चलते घरेलू वायदा मार्केट में सोया और पाम तेल को सपोर्ट मिला है। वायदा में सोयाबीन फिर से 60 हजार और सोया रिफाइंड 1300 के ऊपर कारोबार कर रहा है। हाजर बाजार में भी नीचे दामों पर लेवाली समर्थन अच्छा मिलने से सोया तेल की कीमतों में सुधार रहा। इंदौर में सोया तेल सुधरकर 1325-1330 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि तेलों में लंबी तेजी के आसार कम है क्योंकि खाद्य तेलों का आयात बढ़ने का अनुमान है। मूंगफली तेल में ऊंचे दामों पर ग्राहकी कम होने से भाव में आंशिक गिरावट रही।

लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1600 से 1610, मुंबई मूंगफली तेल 1590, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1325 से 1330, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1255 से 1260, मुंबई सोया रिफाइंड 1325, मुंबई पाम तेल 1205 से 1205, इंदौर पाम 1285, राजकोट तेलिया 2470, गुजरात लूज 1575 से 1580, कपास्या तेल इंदौर 1375 रुपये।
तिलहन : सरसों 7500-7600, रायड़ा 7300-7400, सोयाबीन 6000 से 8500 रुपये क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पाट 88000 से 70000 रुपये टन।
सोया तेल प्लांट भाव : एवी 1332, विप्पी 1321 महेश 1320, धानुका 1325, एमएस साल्वेक्स 1330, बजरंग 1335, लक्ष्मी 1325, अंबीका 1325 व पचोर 1325 रुपये।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : धानुका 6400, अमरीत मंदसौर 6425, शांति 6400 व रुचि 8500 रुपये।
कपास्या खली (60 किलो भरती) बिना टैक्स भाव : इंदौर 1950, देवास 1950, उज्जैन 1950, खंडवा 1925, बुरहानपुर 1925, अकोला 2550 रुपये।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close
- # Edible Oil Price in Indore
- # Groundnut oil Price Indore
- # Soybean Oil Price Indore
- # Oil Rates in Indore
- # Soybean Oil
- # Cooking Oil Price in Indore
- # Edible oil price Indore
- # Indore Market Oil Price
- # Indore News
- # इंदौर में तेज की कीमत
- # इंदौर में खाने के तेल की कीमत
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार