Edible Oil Price in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सोयाबीन तेजी के रथ पर सवार हो गया है। सोमवार को सोयाबीन में दिनभर तेजी का रुख दिखा। देश और प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन की भरपूर आवक रही इसके बावजूद कीमतों में तेजी आती रही। मप्र में सोयाबीन की आवक साढ़े तीन लाख बोरी रही। जबकि देश में कुल आवक साढ़े सात लाख बोरी से ज्यादा मानी जा रही है। सोमवार को को मंडियों में सोयाबीन के दाम 6100 से लेकर 6500 और प्लांट खरीदी 6700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। सोया तेल की डिमांड चारों तरफ की बनी हुई है जिसकी पूर्ति प्लांट नहीं कर पा रही है।
दरअसल, प्लांटों को सोयाबीन ऊंचे दामों पर मिल रहा है। बीते सप्ताह में कांडला पोर्ट पर सोया तेल के दाम डेढ़ रुपये से दो रुपये तक बढ़ गए हैं। अक्टूबर का आयात भी घटा है। दीपावली निकलने के बाद आयातकों ने घरेलु फसल की उम्मीद में आयात कम किया था। विदेश बाजारों से भी सप्लाय टाइट होने लगी। इसके असर से सोयाबीन में अब जोरदार तेजी नजर आ रही है। शाम तक वायदा में भी अपर सर्किट लग गया। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन ने 6132 पर कारोबार शुरू करने के बाद 6429 का स्तर छू लिया।
हालांकि स्थानीय बाजार में तेल स्थिर रहा। सोया तेल इंदौर नीचे में 1255 ऊपर में 1260 रुपये प्रति दस किलो पर मजबूत रहा। पोजेक्शन 36 प्लस बताया गया। नवंबर अंत तक खाद्य तेलों में मांग अच्छी रहेगी जिसके चलते आगे तेल के दाम में मजबूती दिख रही है। वैसे भी सरकार द्वारा तेल की कीमतों पर नियंत्रण के पिछले प्रयायों का खास असर नजर नहीं आया है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1370-1390, मुंबई मूंगफली तेल 1370, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1255-1260 , इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1195 से 1200, मुंबई सोया रिफाइंड 1245, मुंबई पाम तेल 1200, इंदौर पाम 1275 से 1280, राजकोट तेलिया 2150, गुजरात लूज 1350, कपास्या तेल इंदौर 1220-1225 रुपये।
तिलहन : सरसों बेस्ट 7800- 8100 सोयाबीन 6200-6500, रायड़ा 7500 से 7600 रुपये क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 56000 से 61500 रुपये टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : शांति 6700, प्रेस्टीज 6400, कृति 6400, लक्ष्मी 6400, इटारसी 6500, खंडवा 6350, रुचि 6450, नीमच 6500, पचोर 6500, सिवनी 6600 व धानुका 6500 रुपये।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव : इंदौर 1750, देवास 1750, उज्जैन 1750, खंडवा 1725, बुरहानपुर 1725, अकोला 2620 रुपये।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close
- # Edible Oil Price in Indore
- # Groundnut oil Price Indore
- # Soybean Oil Price Indore
- # Oil Rates in Indore
- # Soybean Oil
- # Cooking Oil Price in Indore
- # Edible oil price Indore
- # Indore Market Oil Price
- # Indore News
- # इंदौर में तेज की कीमत
- # इंदौर में खाने के तेल की कीमत
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार