Edible Oil Price in Indore: इंदौर (नईदुुनिया प्रतिनिधि)। वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के कारण विदेश के खाद्य तेल बाजार दबाव में नजर आ रहे हैंं। अर्जेंटीना में दिसंबर अंत तक डालर एक्सचेंज शुरू होने से सीबीओटी सोयाबीन सपाट बंद हुआ। चीन में कोविड संकट और ईंधन की मांग घटने समेत जी-सेवन देशों की बैठक से पहले कच्चे तेल में कमजोरी पहले से जारी है। अब अर्जेंटीना की खबर भी सोयाबीन में गिरावट लाने में कामयाब रही।
दरअसल, अर्जेंटीना विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए अमेरिकी डालर के लिए अधिक उदार विनिमय दर की घोषणा कर रहा है। अर्जेंटीना की नई योजना के अनुसार, अर्जेंटीना की मुुद्रा विनिमय के नए करार के कारण सोयाबीन किसानों को 165 पेसो के बजाय अब 230 पेसो के बदले एक डालर मिलेगा। इससे पहले सूखे मौसम के कारण अर्चैंटीना की सोयाबीन बुवाई में देरी हो चुकी है। बीते साल के इसी समय से बुवाई करीब 20 प्रतिशत पिछड़ गई है। माना जा रहा है कि ऐसे में अर्जेंटीना की सोयाबीन की फसल भी लेट आएगी। विदेशी असर के कारण स्थानीय तेल बाजार में लेवाली अटक गई है।
दूसरी ओर प्लांट और मंडी में सोयाबीन के दामों में भी नरमी देखी गई। सोयाबीन के दाम 5500 रुपये क्विंटल के आसपास ही बने हुए हैंं। स्थानीय कारोबारी जगत मान रहा है कि फिलहाल तेल और तिलहन बाजार सीमित दायरे में ही चलेगा। हालांकि, दिसंबर के बाद इंडोनेशिया में पाम उत्पादन में उठापटक की खबरें आएंगी। अभी क्योंकि भारत में सोयाबीन की आवक का मौसम है, ऐसे में दाम तेजी नहीं पकड़ रहे। दिसंबर के आखिरी में दामों में फिर से तेजी रहेगी। इंदौर में शनिवार को सोयाबीन तेल1315-1320 प्रति दस किलो के दामों पर स्थिर रहा। मूंगफली तेल के भाव में भी स्थिरता है।
लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) - मूंगफली तेल इंदौर 1530-1550, मुंबई मूंगफली तेल 1530-1550, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1315-1320, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1285-1290, इंदौर पाम 1015-1020, मुंबई सोया रिफाइंड 1330-1335, मुंबई पाम तेल 970, राजकोट तेलिया 2400, गुजरात लूज 1480, कपास्या तेल इंदौर 1235 रुपये।
प्लांटों में सोयाबीन के दाम - अवि 5500, प्रकाश 5500, सोनिक 5550, महेश 5500, रुचि 5500, कृति 5500, प्रेस्टीज 5550, लक्ष्मी 5575, विप्पी 5500, मित्तल 5525, सांवरिया 5600, इटारसी 5600, एमएस नीमच 5550, बैतूल 5650, अंबिका 5500, खंडवा 5600, अमरीत 5535, जावरा अंबिका 5500, एमएस पचोर 5500 रुपये प्रति क्विंटल ।
कपास्या खली के दाम - (60 किलो भरती) - इंदौर 2200, देवास 2200, उज्जैन 2200, खंडवा 2175, बुरहानपुर 2175, अकोला 3150 रुपये।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # Edible Oil Price in Indore
- # Cooking Oil Rate Indore
- # Cooking Oil price Indore
- # Moongfali Oil Price Indore
- # Oil Rates in Indore
- # Soybean Oil Price Indore
- # Soybean Oil
- # Palm Oil rate
- # Mustard Oil in Indore
- # Sarso Oil Price Indore
- # Groundnut oil Price Indore
- # Cooking Oil Price in Indore
- # Edible oil price Indore
- # Indore Market Oil Price
- # Indore News
- # इंदौर में तेज की कीमत
- # इंदौर में खाने के तेल की कीमत
- # इंदौर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार