CM Tirth Darshan Yojana: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के अंतर्गत प्रदेश के बुजुर्गों को विमान से अलग-अलग तीर्थों की यात्रा कराई जा रही है। शुक्रवार को देवास जिले के 32 बुजुर्ग तीर्थयात्री शिर्डी यात्रा पर विमान से रवाना होंगे। शिर्डी पहुंचने पर यात्रियों के रुकने और खाने की व्यवस्था भी शासन द्वारा की गई है। वापसी में यह आखिरी विमान से इंदौर पहुंचेंगे।

प्रदेश के बुजुर्गों को सरकार द्वारा विमान से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। इसमें अलग-अलग जिले के बुजुर्गों को बारी बारी से तीर्थ यात्रा पर ले जाया जा रहा है। शुक्रवार को देवास जिले के 32 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का जत्था देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होगा। यह यात्री इंडिगो के विमान से शिर्डी पहुंचेंगे।

देवास के यह सभी बुजुर्ग तीर्थयात्री सुबह 10.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल पर पहुंचेंगे। यहां पर सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया जाएगा इसके बाद में विमान के लिए बोर्डिंग होगी। इससे पहले आगर मालवा के 32 बुजुर्गों को शिरडी यात्रा पर ले जाया गया था जो 3 दिन की यात्रा के बाद वापस लौट चुके हैं।

अलग-अलग तीर्थ की करा रहे यात्रा

सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों को पहली बार विमान से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। इसमें इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट से यात्रियों को अलग-अलग तीर्थ स्थानों पर ले जाया जा रहा है । विमान से तीर्थ यात्रा की शुरुआत भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इसके बाद इंदौर से एक जत्था शिर्डी जा कर आ चुका हैं। अब दूसरा जत्था रवाना हो रहा हैं। इंदौर एयरपोर्ट से मालवा और निमाड़ क्षेत्र के तीर्थयात्री यात्रा पर रवाना होंगे।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp