Job Fair In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के बेरोजगार युवाओं को देश-प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिये एक दिवसीय लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आकर युवा इन कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
उप संचालक रोजगार पीएस मंडलोई ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय कल शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक इस मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे एआईसीटीएसएल (पर्पल), आर्यन सिक्योरिटी, इनोबसोर्स, एवं इन्टीग्रेटेड पर्सनल सर्विस आदि लगभग 250 विभिन्न पदों के लिS युवाओं का चयन करेगी। इन पदों में सेल्स एक्जिक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकालर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं परिचालक, हैवी डायवर आदि के पद शामिल है। मंडलोई ने बताया कि इस मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक शामिल हो सकते है।
ड्राइवर हेतु पांचवी कक्षा पास होना एवं हैवी वाहन चलाने का लाइसेंस होना अनिवार्य रहेगा। जबकि अन्य पदों के लिये 12वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक तथा आइटीआइ डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदकों भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाए, ताकि उन्हें वहां पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी इंदौर ऐसा रोजगार मेला आयोजित किया गया था जिसमें भी बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया था। कई बेराजगार युवाओं का चयन हाथों हाथ हो गया था। शहर में लगातार ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहा है।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close