Fire in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में भीषण आग लग गई। बारदान के गोदाम में रविवार रात लगी आग सोमवार सुबह तक नहीं बुझाई जा सकी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी रातभर मशक्कत करते रहे।
यह आग हीरानगर थाना क्षेत्र के एमआर-10 स्थित भाग्यलक्ष्मी कालोनी में सचिन ट्रेडर्स बारदाना गोदाम में लगी। आग रविवार देर रात लगी थी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि सोमवार सुबह तक आग बुझाने के लिए मशक्कत की जाती रही। बताया जाता है कि आग में लाखों रुपये का सामान जल गया।
Fire in Indore: इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में बारदान के गोदाम में रात में लगी भीषण आग, सुबह तक नहीं बुझी#Indore #MadhyaPradesh #MPNews https://t.co/z6F1C8dYTp pic.twitter.com/k4VIcL6WMv
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 23, 2023
मालिक का आरोप- किसी ने लगाई आग
गोदाम मालिक प्रमोद राय ने कहा कि गोदाम में बिजली भी नहीं है, संभवतः किसी ने आग लगाई होगी। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close